Hindi

गोल्ड प्लेटेड 6 नोज पिंन डिजाइन, ऑर्टिफिशियल में पाएं सोने की चमक

Hindi

गोल्ड प्लेटेड नोज पिंन डिजाइंस

बजट-फ्रेंडली में आप ऐसी गोल्ड प्लेटेड नोज पिंन चुन सकती हैं। इन्हें कैज़ुअल लुक, ऑफिस वेयर से लेकर पार्टी और ट्रेडिशनल पर मैच किया जा सकता है। देखें मॉडर्न डिजाइंस।

Image credits: instagram
Hindi

मिनिमल गोल्ड स्टड नोज पिन

अगर आप डेली वियर के लिए सिंपल और एलिगेंट डिज़ाइन चाहती हैं तो छोटे गोल्ड स्टड नोज पिन आपके लिए बेस्ट रहेंगे।

Image credits: instagram
Hindi

क्रिस्टल स्टोन नोज पिन

गोल्ड प्लेटेड बेस पर क्रिस्टल लगा हुआ नोज पिन आपके चेहरे को शाइनिंग और ग्लैमरस लुक देगा।

Image credits: instagram
Hindi

हार्ट शेप्ड नोज पिन

ट्रेंडी और मॉडर्न लुक के लिए हार्ट शेप्ड नोज पिन ट्राय कर सकती हैं। इस तरह के यूनिक डिजाइन वाले नोज पिंग कमाल के लगेंगे।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्ड प्लेटेड चेन लटकन नोज पिन

चेन लटकन से सजी हुई नोज पिन खासकर फेस्टिव और पार्टी वियर में क्लासी टच देता है। इस तरह की नोज पिंन आप सस्ते में ले सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल डिजाइन नोज पिन

फूलों के पैटर्न से बना हुआ नोज पिन चेहरे को ग्रेसफुल लुक देता है और इंडियन आउटफिट्स के साथ खूब जंचता है।

Image credits: instagram
Hindi

बटरफ्लाई पैटर्न नोज पिन

नेचर-इंस्पायर्ड डिजाइन हमेशा ट्रेंड में रहते हैं। बटरफ्लाई पैटर्न नोज पिन एकदम यूनीक और अट्रैक्टिव लगती है।

Image credits: Pinterest

फ्यूजन फैशन का नया ट्रेंड, 100Rs में पहनें ऑक्सीडाइज्ड लॉन्ग नेकलेस

कपड़ों नहीं 8 तरीकों से चूड़ियों की करें कंट्रास्ट मैचिंग, दिखेंगी परमसुंदरी!

मिनिमलिस्ट बिछिया डिजाइंस, 200Rs की शुरुआती कीमत में खरीदें

सोना-चांदी नहीं, नवरात्रि में पहनें ट्रेंडी टेसल जूलरी की फैंसी डिजाइन