मस्टर्ड येलो से लेकर लेमन येलो एथनिक वियर के साथ आप पिंक कलर की मैटल या कांच की चूड़ियां पहनकर सज जाएं।
अगर आने स्काई ब्लू कलर का एंब्रॉयडरी सूट या फिर साड़ी पहनी है तो आप साथ में कांच की प्लेन मैरून चूड़ियां पहनकर सज सकती हैं।
येलो साड़ी के साथ एक कंट्रास्ट कलर में आप ग्रीन बैंगल्स पहनकर सज सकती हैं। कांच की बैंगल्स के बीच में गोल्ड प्लेटेड कड़े पहनना न भूलें।
आइवरी साड़ी के साथ मैचिंग बैंगल्स पहनने की भूल बिल्कुल न करें। आप साथ में मैरून चूड़ियां पहनें और कुंदन बैंगल्स संग सजाएं।
पिंक साड़ी के साथ आप ग्रीन चूड़ियां पहनकर भी सज सकती हैं। साथ प्लेन गोल्डन बैंगल्स सजा कर खूबसूरती बढ़ाएं।
आप ग्रीन आउटफिट के साथ निऑन पिंक बैंगल्स पहन खुद को सजा सकती हैं। प्लेन बैंगल्स भी एलिगेंट लुक देंगी।
रेड साड़ी के साथ आप ग्रीन बैंगल्स पहनकर खुद को सजा लें। खूबसूरती को बढ़ाने के लिए आप ग्रीन के साथ रेड बैंगल्स भी एड कर सकती हैं।
मिनिमलिस्ट बिछिया डिजाइंस, 200Rs की शुरुआती कीमत में खरीदें
सोना-चांदी नहीं, नवरात्रि में पहनें ट्रेंडी टेसल जूलरी की फैंसी डिजाइन
Heavy Jhumka: सिंपल साड़ी सूट में नवरात्रि के लिए चुनें 7 हैवी झुमका डिजाइन
पहनें स्टोन वर्क गोल्ड बैंगल डिजाइंस, डायमंड भी इनके आगे फीके!