Hindi

Heavy Jhumka: सिंपल साड़ी सूट में नवरात्रि के लिए चुनें 7 हैवी झुमका

Hindi

ट्रिपल लेयर झुमका डिजाइन

तीन लेयर से बने झुमके हैवी लुक लिए हुए हैं। आप गोल्ड प्लेटेड हैवी झुमके पहन खुद को सजा सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

मोतियों की लटकन वाले हैवी झुमके

मोतियों की लटकन से सजे झुमके आप खास मौकों से लेकर पार्टीवियर तक के लिए चुन सकती हैं। साथ में मोतियों की लड़ी लगाना न भूलें। 

Image credits: instagram
Hindi

इयरकफ झुमका डिजाइन

इयरकफ झुमका न सिर्फ पूरे कानों को कवर करता है बल्कि देखने में भी काफी फैशनेबल करती है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

क्वाइन लड़ी के साथ झुमके

आप झुमके को हैवी लुक देने के लिए क्वाइन लड़ी का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। नवरात्रि में ऐसा ज्वेलरी लुक चमक जाएगा।

Image credits: PINTEREST
Hindi

हैवी झुमका एंटीक लुक

एंटीक लुक के झुमके पहनने हैं तो 2 लेयर वाले सर्कल डिजाइन के झुमके पैटर्न चुनें। ये आपको 200 रु के अंदर मिल जाएंगे।

Image credits: PINTEREST
Hindi

मयूर डिजाइन झुमका

नवरात्रि में आप मयूर डिजाइन झुमका पहन एथनिक लुक को खूबसूरत बना सकते हैं। आप ऐसे झुमके गोल्ड में भी बनवा सकते हैं।  

Image credits: social media
Hindi

आर्टिफिशियल हैवी झुमका

आर्टिफिशियल हैवी झुमका में बॉल लटकन के साथ ही मोतियों का भी वर्क किया गया है। साथ में ग्रीन और लाल नग इन्हें खूबसूरत बना रहे हैं। 

Image credits: Pinterest

पहनें स्टोन वर्क गोल्ड बैंगल डिजाइंस, डायमंड भी इनके आगे फीके!

कम बजट में पाएं लग्जरी इफेक्ट, खरीदें स्टोन वर्क गोल्ड रिंग्स

बिटिया की शादी के लिए ब्राइडल पायल, 5k में बनवाएं हैवी डिजाइंस

100Rs में पाएं 1000 वाले ठाठ, साड़ी-सूट संग पहनें ऑक्सीडाइज्ड नेकलेस