Hindi

बिटिया की शादी के लिए ब्राइडल पायल, 5k में बनवाएं हैवी डिजाइंस

Hindi

ब्राइडल पायल के शानदार डिजाइंस

सिर्फ ₹5000 में दुल्हन के लिए ब्राइडल पायल का ऐसा कलेक्शन मिल सकता है जो शादी के दिन उसके लुक को पूरी तरह रॉयल और एलिगेंट बना देगा। यहां देखें एक से एक डिजाइंस।

Image credits: pinterest
Hindi

मोर डिजाइन ब्राइडल पायल

मोर की आकृति वाली पायल दुल्हन के पैरों को बेहद खूबसूरत लुक देती है। इस डिजाइन में पत्थरों और नकली कुंदन का काम करके हैवी इफेक्ट दिया जाता है।

Image credits: pinterest
Hindi

मीनाकारी वर्क पायल

मीनाकारी से सजी हुई पायल शादी के लिए परफेक्ट है। ये देखने में गोल्ड जैसी लगती है और 5k में आसानी से मिल जाती है। दुल्हन के रेड लहंगे या हैवी साड़ी के साथ बेहद सूट करती है।

Image credits: pinterest
Hindi

ऑक्सीडाइज्ड सिल्वर पायल विद झुमकी

भारी लुक देने के लिए ऑक्सीडाइज्ड सिल्वर बेस्ट ऑप्शन है। इसमें छोटे-छोटे झुमकी या घंटियां लगी होती हैं जो चलने पर मधुर आवाज करती हैं। शादी में यह रॉयल ट्रेडिशनल टच देती है।

Image credits: pinterest
Hindi

डबल लेयर चेन पायल

दो लेयर वाली चेन पायल आजकल खूब ट्रेंड में है। इसमें एक चेन एंकल के पास और दूसरी नीचे की ओर पैरों को कवर करती है। शादी के लिए यह मॉडर्न + ट्रेडिशनल कॉम्बिनेशन है।

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लोरल पायल डिजाइन

फूलों के आकार वाली पायल दुल्हन के पैरों को नाजुक और फ्रेश लुक देती है। इसमें नकली डायमंड या स्टोन लगाए जाते हैं जो रोशनी में चमकते हैं और शादी के लिए गॉर्जियस लुक देते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

हैवी घुंघरू वाली भारी पायल

राजस्थान की ट्रेडिशनल पायल हैवी घुंघरू वर्क के लिए जानी जाती है। इनका वजन थोड़ा ज्यादा होता है, लेकिन दुल्हन के ब्राइडल लुक में रॉयल टच ले आती है।

Image credits: pinterest
Hindi

मॉडर्न चेन एंड बीड्स पायल

अगर आप फ्यूजन स्टाइल चाहती हैं तो चेन पायल में छोटे-छोटे मल्टीपल बीड्स लगाकर इसे डिजाइन किया जाता है। यह मॉडर्न चेन एंड बीड्स पायल हल्की लेकिन ब्राइडल के लिए हैवी लुक देती है।

Image credits: pinterest
Hindi

जाल वर्क सिल्वर पायल

जाल वर्क सिल्वर पायल पैरों में बेहद खूबसूरत लगती है। इसमें आपको कई अलग कॉम्बिनेशन पैटर्न मिल जाएंगे। जो शादी के लिए परफेक्ट ब्राइडल ज्वेलरी का काम करेंगी।

Image credits: pinterest

100Rs में पाएं 1000 वाले ठाठ, साड़ी-सूट संग पहनें ऑक्सीडाइज्ड नेकलेस

नेकलेस-स्टड कॉम्बो डिजाइंस, 22KT गोल्ड में चुनें फैसी डिजाइंस

घर की लक्ष्मी को कर दें खुश, नवरात्रि में दें 2 ग्राम के फैंसी झुमका डिजाइन

स्पेशल बनाएं बीवी का बर्थडे, 22KT में गिफ्ट करें सोने के टॉप्स