Hindi

कम बजट में पाएं लग्जरी इफेक्ट, खरीदें स्टोन वर्क गोल्ड रिंग्स

Hindi

स्टोन वर्क गोल्ड रिंग्स

अगर कम बजट में गोल्ड रिंग खरीदना चाहती हैं, तो स्टोन वर्क रिंग्स आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हैं। ये न सिर्फ आपके हाथों की शोभा बढ़ाएंगी बल्कि आपके ज्वेलरी कलेक्शन में एलीगेंट लगेंगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

टू-टोन स्टोन वर्क यूनिक रिंग

व्हाइट और पिंक स्टोन का कॉम्बिनेशन आपकी रिंग को एक्सक्लूसिव लुक देगा। इसमें भी गोल्ड की जरूरत कम होगी। ऐसे में काफी सस्ते दाम में आप ऐसी फैंसी रिंग चुन सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लोरल स्टोन वर्क रिंग्स

फ्लोरल डिजाइन हमेशा से ट्रेंडी रहे हैं। गोल्ड बेस पर मल्टीकलर स्टोन या एक ही कलर के स्टोन का फ्लावर पैटर्न आपकी रिंग को बेहद फेमिनिन और एलीगेंट टच देता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

मिनी स्टोन सॉलिटेयर रिंग

अगर आपको मिनिमल और क्लासी डिजाइन चाहिए तो मिनी स्टोन सॉलिटेयर रिंग बेस्ट है। इसमें गोल्ड का इस्तेमाल बहुत कम होता है लेकिन स्टोन इसे प्रीमियम ज्वेलरी जैसा लुक देते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

लेयरिंग स्टोन वर्क गोल्ड रिंग्स

स्क्वायर, ट्राएंगल या हेक्सागन शेप वाली लेयरिंग स्टोन वर्क गोल्ड रिंग्स, यंग गर्ल्स और ऑफिस गोइंग वीमेन के बीच काफी पॉपुलर हैं। ये सिंपल होते हुए भी मॉडर्न स्टाइल दिखाती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

हार्ट पैटर्न स्टोन वर्क रिंग्स

आजकल ज्यादातर लोग ऐसी हार्ट पैटर्न स्टोन वर्क रिंग्स पहनना पसंद करते हैं। आप अपने लिए ऐसी गोल्ड की पतली रिंग बनवाकर एक पर्सनलाइज्ड और स्पेशल पीस बना सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्लीक बेंड स्टाइल स्टोन रिंग

यह मॉडर्न और मिनिमल लुक पसंद करने वालों के लिए बेस्ट है। आप कम बजट में इस तरह की फैंसी स्लीक बेंड स्टाइल स्टोन रिंग चुन सकती हैं। ये आपको क्लासी लुक देगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

जिग-जैक स्टाइल स्टोन रिंग

यह रिंग बड़ी और रॉयल दिखती है, जबकि गोल्ड का इस्तेमाल बहुत कम होता है। इस तरह की जिग-जैक स्टाइल स्टोन रिंग पहनने पर बहुत की ग्रेसफुल लुक देगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्टोन वर्क बेस्ट डिजाइंस ऑप्शन

स्टोन वर्क रिंग्स, हर तरह की ड्रेस पर आसानी से मैच हो जाती हैं। इस बेस्ट डिजाइंस ऑप्शंस को आप कम गोल्ड में खरीदकर शान से पहन सकती हैं।

Image credits: Pinterest

बिटिया की शादी के लिए ब्राइडल पायल, 5k में बनवाएं हैवी डिजाइंस

100Rs में पाएं 1000 वाले ठाठ, साड़ी-सूट संग पहनें ऑक्सीडाइज्ड नेकलेस

नेकलेस-स्टड कॉम्बो डिजाइंस, 22KT गोल्ड में चुनें फैसी डिजाइंस

घर की लक्ष्मी को कर दें खुश, नवरात्रि में दें 2 ग्राम के फैंसी झुमका डिजाइन