मिनिमलिस्ट बिछिया डिजाइंस, 200Rs की शुरुआती कीमत में खरीदें
jewellery Sep 05 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:pinterest
Hindi
सिंपल मिनिमल बिछिया
सबसे बेसिक लेकिन हमेशा ट्रेंडी डिजाइन। पतली रिंग जैसी बिछिया पर बेहद एलीगेंट और सॉफ्ट फ्लोवर लुक है। यह रोज पहनने के लिए बेस्ट है।
Image credits: social media
Hindi
स्टोन वर्क मिनिमल बिछिया
छोटे-छोटे कलर्ड या व्हाइट स्टोन्स लगी बिछिया आपके पैरों में शाइन और ग्रेस दोनों जोड़ देती है। फेस्टिव सीजन और पार्टी लुक के लिए यह डिजाइन परफेक्ट है।
Image credits: instagram
Hindi
ओपन रिंग स्टाइल बिछिया
आजकल ओपन रिंग स्टाइल वाली बिछिया काफी पॉपुलर है। इसमें साइज़ एडजस्ट करने की सुविधा रहती है और इसका मिनिमल डिज़ाइन पैरों को मॉडर्न टच देता है।
Image credits: social media
Hindi
लीफ डिजाइन मिनिमल बिछिया
छोटे-छोटे पत्तियों के शेप वाली बिछिया बहुत ही पतली और लाइटवेट होती है। यह सिंपल और ट्रेडिशनल लुक को एक साथ बैलेंस करती है।
Image credits: instagram
Hindi
गोल्डन मिनिमल बिछिया डिजाइन
यंग गर्ल्स में गोल्डन मिनिमल बिछिया डिजाइन काफी पसंद की जाती है। इसीमें मिनिमल बिछिया डिजाइंस बहुत स्टाइलिश लगते हैं। इसे आप जरूर ट्राई करें।
Image credits: social media
Hindi
एडजस्टेबल बिछिया डिजाइन
आप इस तरह के स्टाइलिश एडजस्टेबल बिछिया डिजाइन चुन सकती हैं। ये सबसे बेसिक लेकिन हमेशा ट्रेंडी डिजाइन लगते हैं। यह रोज पहनने के लिए बेस्ट हैं।
Image credits: instagram
Hindi
ऑक्सिडाइज्ड मिनिमल बिछिया
यंग गर्ल्स में ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी काफी पसंद की जाती है। इसी स्टाइल में मिनिमल बिछिया डिजाइंस बहुत स्टाइलिश लगते हैं। जींस और इंडो-वेस्टर्न के साथ भी यह लुक को पूरा करती है।