Hindi

सोना-चांदी नहीं, नवरात्रि में पहनें ट्रेंडी टेसल जूलरी की फैंसी डिजाइन

Hindi

बालों के लिए परांदी

आजकल इस तरह के बालों के लिए परांदी भी बहुत ट्रेंड में है। ऐसे डिजाइन चनिया चोली के साथ काफी ट्रेडिशनल और स्टाइलिश लगते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

मिरर और टेसल वाली चोकर सेट

मिरर की खूबसूरत काम नवरात्रि में बहुत डिमांड में रहती है। इस तरह के डिजाइन और पैटर्न चनिया चोली के साथ बहुत सुंदर और स्टाइलिश लगेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

एंब्रॉयडेड टेसल चोकर

एंब्रॉयडेड टेसल वाली ये चोकर मल्टीकलर टेसल, मोती और एंब्रॉयडरी वाली लेस के साथ मिल जाएगी। इस तरह की डिजाइन गले को हैवी और स्टाइलिश लुक देगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

टेसल वाली एंकलेट

टेसल के काम वाली ये एंकलेट आपको सिंपल से हैवी तक, हर तरह के पैटर्न में मिल जाएगी। खास बात ये है कि इसे पांव के साथ हाथों ब्रेसलेट की तरह भी पहन सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

टेसल वाली नेकलेस

टेसल वाली नेकलेस की ये खूबसूरत डिजाइनन को आप चोकर या फिर बिना चोकर के भी स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के मल्टीकलर में टेसल नेकलस नवरात्रि आउटफिट के साथ शानदार लगेंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

टेसल एंड एंब्रॉयडरी वाली इयररिंग

टेसल और एंब्रॉयडरी वाली इयररिंग की ये प्यारी डिजाइन आपके नवरात्रि जूलरी में जरूर होना चाहिए। आप चाहें तो अपने फैब्रिक के मैचिंग में कस्टमाइज भी करवा सकती हैं।

Image credits: Pinterest

Heavy Jhumka: सिंपल साड़ी सूट में नवरात्रि के लिए चुनें 7 हैवी झुमका डिजाइन

पहनें स्टोन वर्क गोल्ड बैंगल डिजाइंस, डायमंड भी इनके आगे फीके!

कम बजट में पाएं लग्जरी इफेक्ट, खरीदें स्टोन वर्क गोल्ड रिंग्स

बिटिया की शादी के लिए ब्राइडल पायल, 5k में बनवाएं हैवी डिजाइंस