Hindi

फ्यूजन फैशन का नया ट्रेंड, 100Rs में पहनें ऑक्सीडाइज्ड लॉन्ग नेकलेस

Hindi

बीड्स वाला ऑक्सीडाइज्ड लॉन्ग नेकलेस

बड़े-बड़े बीड्स और ऑक्सीडाइज्ड मेटल से बना लॉन्ग नेकलेस शर्ट या प्लेन वन पीस के साथ परफेक्ट लगता है। यह लुक में बोल्डनेस और इंडो-वेस्टर्न फील दोनों लेकर आता है।

Image credits: pinterest
Hindi

लॉन्ग पेंडेंट स्टाइल नेकलेस

सिंपल शर्ट या ड्रेस पर बड़ा ऑक्सीडाइज्ड पेंडेंट वाला लॉन्ग नेकलेस पहनें। यह आपके पूरे लुक को तुरंत ग्लैमरस और फंकी बना देगा।

Image credits: pinterest
Hindi

एस्थेटिक कॉइन वाला नेकलेस

ऑक्सीडाइज्ड मेटल से बने एस्थेटिक कॉइन डिजाइन वाले नेकलेस वन पीस या शॉर्ट ड्रेस पर कैरी करने के लिए बेस्ट हैं। यह आपको बोहो और ट्रेंडी दोनों फील देंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

घुंघरू वाला लॉन्ग नेकलेस

अगर आपको थोड़ा ट्रेडिशनल टच चाहिए तो छोटे-छोटे घुंघरू लगे लॉन्ग नेकलेस चुनें। यह मॉडर्न ड्रेस के साथ भी एक यूनीक स्टाइल देता है।

Image credits: pinterest
Hindi

मल्टी-लेयर ऑक्सीडाइज्ड नेकलेस

दो या तीन लेयर वाला लॉन्ग ऑक्सीडाइज्ड नेकलेस सिंपल आउटफिट को स्टाइलिश बनाता है। खासकर ब्लैक या व्हाइट शर्ट पर यह डिजाइन बेहद ग्रेसफुल दिखता है।

Image credits: pinterest
Hindi

मल्टी पेंडेंट लॉन्ग ऑक्सीडाइज्ड नेकलेस

मल्टीपेंडेंट लॉन्ग ऑक्सीडाइज्ड नेकलेस हमेशा हर आउटफिट को नया और फैंसी टच देता है। ये कीमत में किफायती होते हुए भी डिजाइनर लुक देते है। फ्यूजन लुक चाहने वालों के लिए यह परफेक्ट है।

Image credits: pinterest

कपड़ों नहीं 8 तरीकों से चूड़ियों की करें कंट्रास्ट मैचिंग, दिखेंगी परमसुंदरी!

मिनिमलिस्ट बिछिया डिजाइंस, 200Rs की शुरुआती कीमत में खरीदें

सोना-चांदी नहीं, नवरात्रि में पहनें ट्रेंडी टेसल जूलरी की फैंसी डिजाइन

Heavy Jhumka: सिंपल साड़ी सूट में नवरात्रि के लिए चुनें 7 हैवी झुमका डिजाइन