Hindi

चांद सी खूबसूरती के लिए चुनें, हूप नोज रिंग के 6 डिजाइन

Hindi

हूप नोज रिंग विथ लटकन

लटकन वाली ये नोज रिंग उन लोगों के लिए परफेक्ट है, जिनके फेस बड़े और चौड़े हैं। इस तरह के डिजाइन बहुत ट्रेडिशनल और स्टाइलिश लगता है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

ऑक्सीडाइज नोज रिंग

करवा चौथ ही नहीं नवरात्रि के लिए भी आप इस तरह के स्टाइलिश नोज रिंग को ले सकते हैं। ये डिजाइन सिंपल और सोबर ही नहीं पहनने में फैंसी भी लगेगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लावर स्टाइल नोज रिंग

फ्लावर स्टाइल में नोज रिंग के ये डिजाइन बहुत सुंदर ही नहीं पहनने के बाद काफी प्यारा भी लगेगा। करवा चौथ में इस तरह चिपका हुआ हूप नोजरिंग साड़ी के साथ खूब जचेंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

डबल लेयर हूप नोज रिंग

सिंगल ही नहीं डबल लेयर में भी आपको इस तरह के हूप नोज रिंग मिल जाएगी। प्लेन या स्टोन वर्क वाली ये नोज रिंग काफी स्टाइलिश लगेगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

कुंदन स्टाइल हूप नोज रिंग

कुंदन और पर्ल के काम वाली नोज रिंग बहुत शानदार है और ब्राइडल या ट्रेडिशनल लुक के लिए परफेक्ट है।

Image credits: Pinterest
Hindi

ज्योमैट्रिकल स्टोन नोजरिंग

ज्योमैट्रिकल शेप में स्टोन की खूबसूरत काम वाली ये हूप स्टाइल नोज रिंग आजकल काफी ट्रेंड में है। आप इस तरह के डिजाइन करवा चौथ के लिए ले सकते हैं, जो साड़ी के साथ काफी जचेगा।

Image credits: Pinterest

गरबे में पहनें ऑक्सीडाइज हाथफूल, यूनिक डिजाइंस देखकर जलेंगी सखियां

गोरखा स्टाइल गोल्ड इयररिंग्स, डैंगलर-स्टड के 7 नेपाली डिजाइंस

गोल्ड प्लेटेड 6 नोज पिंन डिजाइन, ऑर्टिफिशियल में पाएं सोने की चमक

फ्यूजन फैशन का नया ट्रेंड, 100Rs में पहनें ऑक्सीडाइज्ड लॉन्ग नेकलेस