यह डिजाइन ट्रेडिशनल और मॉडर्न दोनों का मिक्स है। गोल्ड बेस पर मिनिमल पैटर्न्स और हल्के बीड्स स्टाइल के साथ ये नेपाल हूप्ल एथनिक के संग इंडो-वेस्टर्न आउटफिट्स पर भी खूब जंचते हैं।
Image credits: Pintetest
Hindi
ट्रेडिशनल गोरखा स्टड्स
यह डिजाइन छोटे लेकिन भारी गोल्ड वर्क के साथ आते हैं। स्टड्स में बारीक नक्काशी और फ्लोरल पैटर्न होते हैं जो इन्हें रॉयल और ट्रेडिशनल टच देते हैं। डेली से पूजा पर ये शानदार लगते हैं।
Image credits: Pintetest
Hindi
यूनिक पैटर्न गोरखा इयररिंग्स
यूनिक सिंबल पैटर्न नेपाली ज्वेलरी में काफी पॉपुलर हैं। इस त्रिशूल गोल्ड इयररिंग्स में डिटेल्ड कारीगरी की गई है, जिससे यह पार्टी और फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट लग रहे हैं।
Image credits: Pintetest
Hindi
मिनिमलिस्टिक डैंगलर इयररिंग्स
सिंपल चेन और छोटे गोल्ड बीड्स से बने ये डैंगलर बेहद हल्के और एलीगेंट होते हैं। इन्हें ऑफिस या कॉलेज में रोज पहनने के लिए डिजाइन किया गया है। यह आपको सोबर और मॉडर्न लुक देते हैं।
Image credits: Pintetest
Hindi
जड़ाऊ स्टाइल नेपाली इयररिंग्स
इस डिजाइन में गोल्ड के साथ रंग-बिरंगे स्टोन्स या मोतियों का इस्तेमाल किया जाता है। यह इयररिंग्स खासतौर पर शादी या फंक्शन्स के लिए बनाए जाते हैं, जो पूरे लुक को रिच बना देते हैं।
Image credits: Pintetest
Hindi
मीनाकारी फैंसी स्टाइल नेपाली इयररिंग
यह मीनाकारी फैंसी स्टाइल नेपाली इयररिंग पार्टी और फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट बन जाते हैं। आप इस तरह का पैटर्न भी अपने लिए चुन सकती हैं।
Image credits: Pintetest
Hindi
जाल डैंगलर गोरखा इयररिंग्स
इस डिजाइन में गोल्ड चेन या छोटे-छोटे झूमर, जाल जैसे पैटर्न होते हैं। यह लुक बहुत ही ट्रेंडी और मॉडर्न लगता है। पार्टी या वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ इसे पहनना बेस्ट ऑप्शन है।