Hindi

हाथों को मिलेगा भारी लुक, पहनें हैवी ऑक्सीडाइज रिंग के फैंसी डिजाइन

Hindi

स्टेटमेंट ऑक्सीडाइज रिंग

स्टेटमेंट स्टाइल में इस तरह के ऑक्सीडाइज रिंग बहुत ट्रेंड में है। इसमें आपको हैवी लुक के साथ खूबसूरत डिजाइन और पैटर्न भी मिल जाएंगे, जो पहनने के बाद कमाल के लगेंगे। 

Image credits: Pinterest
Hindi

कलरफुल सिल्वर रिंग

कलरफुल पेंट वाली ये सिल्वर रिंग घुंघरू के काम के साथ आएगी, जो पहनने के बाद हाथों में बहुत सुंदर लगेगी। कलरफुल रिंग गरबा आउटफिट के साथ परफेक्ट मैच होगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

पेंट वाली हैवी ऑक्सीडाइज रिंग

पेंट वाली हैवी ऑक्सीडाइज रिंग आजकल काफी ट्रेंड में है। चनिया चोली के मैचिंग के हिसाब से इस तरह के डिजाइन लें और पहनकर दिखें कमाल।

Image credits: Pinterest
Hindi

सेट वाली ऑक्सीडाइज रिंग

सेट वाली ये ऑक्सीडाइज रिंग देखने ही नहीं पहनने के बाद हाथों को पूरी तरह से फेस्टीव वाइब देती है। इस तरह के डिजाइन चनिया चोली के साथ कमाल लगेंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

राउंड शेप में हैवी ऑक्सीडाइज रिंग

राउंड शेप में ऐसे रिंग हाथों को भरा-भरा लुक देते हैं, साथ ही पहनने के बाद बहुत स्टाइलिश और क्लासी भी लगते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लार स्टाइल ऑक्सीडाइज रिंग

ऑक्सीडाइज रिंग में इस तरह के फ्लावर शेप या डिजाइन में रिंग चनिया चोली के साथ खूब जचते हैं। इस तरह के डिजाइन पहनने के बाद बहुत शानदार लगते हैं।

Image credits: Pinterest

करवा चौथ पर पैरों का करें श्रृंगार, पहनें गोल्डन बिछिया के 8 डिजाइंस

हाथों में भर-भर के पहनें 6 डिजाइन की चूड़ियां, करवा चौथ में लगेंगी सबसे हसीन

मॉडर्न बिछिया से सजाएं पैर, सस्ते में खरीदें सिल्वर+ऑक्सीडाइज्ड डिजाइन

सुहागन का श्रृंगार होगा पूरा, करवाचौथ में चुनें 6 गोल्ड प्लेटेड मांगटीका डिजाइन