न्यूबॉर्न बेटी के लिए यूनिक और ट्रेंडी सिल्वर कड़ा-पायल सेट चुनना चाहती हैं तो यहां देखें लेटेस्ट डिजाइंस। इन्हें आप इस नवरात्रि में खरीद सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
बीड्स बैल्स सिल्वर पायल
छोटे-छोटे बीड्स बैल्स वाली पायल नवरात्रि पर बच्चे को गिफ्ट करने के लिए परफेक्ट है। आपको इसमें मीनाकरी वर्क भी मिल जाएगा और ये पहनने पर बहुत ग्रेसफुल लगती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
फ्लोरल एम्बेलिश्ड पायल डिजाइन
फूलों की डिजाइन वाले सिल्वर कड़े और पायल बच्चों को बेहद प्यारा और एलीगेंट लुक देते हैं। हल्की एम्बेलिशमेंट इसे मॉडर्न टच भी देती है। आप इसे जरूर ट्राय करें।
Image credits: Gemini
Hindi
मिनिमलिस्ट कड़ा-पायल सेट
अगर आपकी बेटी सिंपल और क्लासी लुक पसंद करती है, तो मिनिमल सिल्वर कड़ा और पतली पायल का सेट चुनें। यह डैली और फेस्टिव दोनों मौके के लिए ट्रेंडी है।
Image credits: Pinterest
Hindi
ट्रेडिशनल ब्लैक मोती सिल्वर वर्क
सिल्वर कड़े और हैवी पायल का सेट बच्चों के लिए परफेक्ट मैच है। इसमें हल्की ज्वेलरी वर्क और एथनिक डिजाइन देखने को मिल जाएंगे। साथ में आप घुंघरू भी लगवा सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
एंटीक सिल्वर कड़ा-पायल सेट
एंटीक फिनिश वाले सिल्वर कड़े और हल्की घंटियों वाली पायल, नवरात्रि में खास फील देती हैं। यह डिजाइन पारंपरिक लुक देते हैं। यहां देखें लेटेस्ट 6 डिजाइंस।
Image credits: instagram
Hindi
एंटीक सिल्वर कड़ा-पायल सेट
एंटीक फिनिश वाले सिल्वर कड़ा सेट नवरात्रि में खास फील देता है। यह डिजाइन पारंपरिक नवरात्रि आउटफिट्स जैसे घाघरा-चोली के साथ बेस्ट लगता है।