Hindi

पैरों के साथ थिरकेगी कमरिया,गरबा रास पर चनिया चोली के लिए चुनें कमरबंद

Hindi

सिल्वर और कोंच सेल स्टाइल कमरबंद

सिल्वर और कोंच सेल स्टाइल में कमरबंद डिजाइन की ये जुगलबंदी भी काफी खूबसूरत है। अगर आपको ट्रेडिशनल ग्लैम चाहिए, तो इस डिजाइन को ट्राई करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

कोरसेट और कौड़ी वाली कमरबंद

कोरसेट और कौड़ी की काम वाली ये कमरबंद भी बहुत खूबसूरत और अट्रैक्टीव है। आपको इसमें लटकन के डिजाइन भी मिलेंगे, जो इसे हटके लुक दे रहा है।

Image credits: Pinterest
Hindi

घुंघरू वाली कोरसेट कमरबंद

बड़े घुंघरू के साथ कोरसेट वाली ये कमरबंद दिखने में ही नहीं पहनने के बाद कमर की शोभा बढ़ाएगी। इसके अलावा इसकी घुंघरू की अवाज सबको आपकी ओर देखने को मजबूर करेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

पट्टी स्टाइल में कॉइन वाली कमरबंद

पट्टी स्टाइल में इस कमरबंद में आपको छोटे घुंघरू और कॉइन का काम हुआ है। साथ ही इसके पट्टी में एंब्रॉयडरी वर्क हुआ है।

Image credits: Pinterest
Hindi

बीड्स वर्क वाली हैवी कमरबंद

बीड्स के काम वाली इस तरह की जूलरी आजकल काफी ट्रेंड में है। आप इस तरह के कमरबंद के डिजाइन चनिया-चोली को हैवी और स्टाइलिश लुक देगा। साथ ही अगर चनिया-चोली सिंपल है, तो ये परफेक्ट है।

Image credits: Pinterest
Hindi

बीड्स, एंब्रॉयडरी और कोच सेल वाली कमरबंद

कमरबंद की ये डिजाइन ट्रेडिशनल और फ्यूजन लुक के साथ मिल जाएगी। इस कमर बंद को आप डेनीम और ट्रेडिशनल चनियाचोली दोनों के साथ पेयर कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest

मांग टीका के बिन इनकंप्लीट है लुक, चनिया चोली के लिए चुनें 6 डिजाइन

22KT में चुनें मिनी गोल्ड इयररिंग, कम वजन वाले क्लासी डिजाइंस

बेटी को दें नवरात्रि गिफ्ट, पहनाएं सिल्वर कड़ा पायल डिजाइंस

हर नजर ठहरेगी कदमों पर, जब नवरात्रि में आलता संग पहनेंगी ये 6 बिछिया