22KT गोल्ड में डिजाइनर हूप्स इयररिंग्स की नई रेंज मार्केट में आ चुकी है। यहां देखें इनके लेटेस्ट डिजाइंस, जिनको आप अपने लिए बनवा सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
लेयर ओवल शेप हूप्स
अगर आप गोल हूप्स के बजाय थोड़ा यूनिक चाहती हैं, तो लेयर ओवल शेप हूप्स चुनें। ये ट्रेंडी और मॉडर्न दोनों लगते हैं।
Image credits: Pinterst- esty
Hindi
ड्रॉप स्टाइल गोल्ड हूप्स
ड्रॉप स्टाइल गोल्ड हूप्स, छोटे साइज के और आरामदायक होते हैं। डेली वियर के लिए परफेक्ट और टिकाऊ रहते हैं। आपको ये बहुत क्लासी लुक देंगे।
Image credits: social media
Hindi
स्टोन-स्टडेड हूप्स इयररिंग
22KT गोल्ड हूप्स में व्हाइट स्टोन जड़े हुए डिजाइन ग्लैमरस लुक देते हैं। शादी या पार्टी में स्टोन-स्टडेड हूप्स इयररिंग पहनना बेस्ट रहता है।
Image credits: Pinterst- esty
Hindi
ट्विस्टेड कटवर्क गोल्ड हूप्स
गोल्ड में ट्विस्टेड कटवर्क गोल्ड हूप्स डिजाइन आजकल काफी फैशन में हैं। ये हूप्स साड़ी, सूट और गाउन, हर स्टाइल के साथ मैच हो जाते हैं।
Image credits: social media
Hindi
स्टोन-स्टडेड ब्रॉड हूप्स
इन हूप्स पर छोटे-छोटे वाइट स्टोन या एमराल्ड लगे होते हैं। व्रत, पूजा या पार्टी हर मौके पर ये एलिगेंट लुक देते हैं। मॉडर्न और ट्रेडिशनल दोनों ड्रेसिंग के साथ सूट करते हैं।
Image credits: Pinterst- esty
Hindi
क्लासिक राउंड हूप्स
ये सबसे बेसिक और एलिगेंट डिजाइन है। 22KT गोल्ड की चमक इन हूप्स को रिच लुक देती है। ऑफिस से लेकर पार्टी तक हर जगह इन्हें पहन सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
फ्लोरल लटकन हूप्स
फ्लोवर शेप के लटकन डिटेलिंग वाले हूप्स कमाल लगते हैं। शादी, पार्टी या फेस्टिव में पहनने के लिए ये फ्लोरल लटकन हूप्स बेस्ट हैं। यह डिजाइन ग्रेसफुल और यूथफुल लुक देता है।