Hindi

Sea Shell Earring की 7 लेटेस्ट डिजाइन, गरबा फैशन को मिलेगा हटके लुक

Hindi

सी सेल ऑक्सीडाइज झुमका

ऑक्सीडाइज झुमका के बिना गरबा आउटफिट अधूरा है, ऐसे में आपको अगर कुछ हटके चाहिए तो कौड़ी वाले टॉप्स के साथ ऐसे ऑक्सीडाइज झुमका ले सकती हैं। ये पहनने में मॉर्डन और ट्रेडिशनल लुक देगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

कोंच सेल फ्लावर इयररिंग

डबल फ्लावर के साथ ये कौड़ी वाली इयररिंग पहनने के बाद हैवी और स्टाइलिश लगेगा। आप इस तरह के इयररिंग को चनिया चोली, लहंगा या फिर बोहो आउटफिट के लिए ले सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

सी सेल डेंगलर इयररिंग

डेंगल पैटर्न में लग्जरी और स्टाइलिश इयररिंग देख रहे हैं, तो आप ऐसे  लॉन्ग डेंगल इयररिंग की डिजाइन पहन सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

कोच सेल इयररिंग विथ टेसल

मल्टीकलर थ्रेड टेसल के साथ इस तरह के कौड़ी वाले इयररिंग बहुत ही खूबसूरत और अट्रेक्टीव लगती है। ये डिजाइन आपको वाइब्रेंट और ग्लैमरस लगेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

सी सेल ड्रॉप इयररिंग

सी सेल पैटर्न में ये ड्रॉप इयररिंग बहुत सुंदर है और पहनने के बाद क्लासी लगगी। आप इस तरह के इयररिंग को गरबा आउटफिट ही नहीं वेस्टर्न ड्रेस के साथ भी पहन सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

कोंच सेल टॉप्स

सिंपल सोबर इयररिंग चाहिए तो आप ऐसे कोंच सेल इयरिरंगी की खूबसूरत डिजाइन ले सकती हैं। ये न सिर्फ चनिया चोली के साथ जचेगी बल्कि इसे आप दूसरे सूट-साड़ी के साथ पहन सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

कोंच सेल हैवी हूप इयररिंग

कोंच सेल में इस तरह के खूबसूरत और बड़े साइज में हुप की ये डिजाइन बहुत क्लासी और एलिगेंट लगती है। ये आपके नवरात्रि आउटफिट को क्लासी लुक देगी।

Image credits: Pinterest

गरबा में गले के हार पर टिकेंगी सबकी निगाहें, चुनें 6 ऑक्सीडाइज नेकलेस

सिंपल चनिया को बनाए सुपर ग्लैमरस, बीड्स वर्क चोकर देगा परफेक्ट ट्विस्ट

सिंपल हूप्स पुराना, 22KT में बनवाएं नए गोल्ड हूप्स इयररिंग

पैरों के साथ थिरकेगी कमरिया, गरबा रास पर चनिया चोली के लिए चुनें कमरबंद