नवरात्रि हो या दिवाली, दिखेंगी सुंदरता की मूरत पहनें ये 7 चांदबाली
jewellery Sep 28 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
ऑक्सीडाइज चांदबाली
मृणाल ठाकुर की तरह सिंपल सोबर लुक में दिखना चाहती हैं खूबसूरत और ग्लैमरस तो नवरात्रि में झुमका छोड़ पहन सकती हैं, इस तरह के हैवी ऑक्सीडाइज चांदबाली।
Image credits: Pinterest
Hindi
लेयर्ड चांदबाली
करवा चौथ और दिवाली पार्टी में चाहिए रॉयल लुक तो पर्ल और कुंदन के काम वाली ये खूबसूरत लेयर्ड चांदबाली देगी आपके सेंटर ऑफ अट्रैक्शन वाली सुंदरता।
Image credits: Pinterest
Hindi
इयरचेन वाली चांदबाली
इयरचेन पहनने का ट्रेंड आजकल काफी ज्यादा बढ़ा हुआ है, ऐसे में इस बार चांदबाली को नया ट्वीस्ट देना चाहती हैं, तो पहनें चांदबाली के साथ ये इयरचेन वाली खूबसूरत पीस।
Image credits: Pinterest
Hindi
ऑक्सीडाइज मिरर चांदबाली
गरबा नाइट के लिए इस चांदबाली से बेहतर कुछ हो ही नहीं सकता। अगर आपको चनिया चोली के लिए डिफरेंट इयरपीस चाहिए तो आप इश तरह के मिरर वर्क वाली ऑक्सीडाइज चांदबाली को ले सकते हैं।
चनिया चोली के लिए चाहिए डिफरेंट इयररिंग तो हटके लुक ले लिए चुनें खूबसूरत मल्टीकलर बीड्स वाली चांदबाली की ये शानदार डिजाइन।
Image credits: pinterest
Hindi
जड़ाऊ चांदबाली
रॉयल और एलिगेंट जूलरी देख रही हैं, तो करवाचौथ और दिवाली के लिए इस जड़ाऊ चांदबाली से बेहतर कुछ और डिजाइन नहीं है। ये आपके साड़ी और सूट को देगी डिफरेंट चार्म।
Image credits: Pinterest
Hindi
टेंपल स्टाइल चांदबाली
ट्रेडिशनल और क्लासी लुक चाहिए तो आप इस तरह के सुंदर चांदबाली के लिए जा सकती हैं। ये चांदबाली आपकी सुंदरता ही नहीं आपकी सादगी को भी अलग रूप देगी।