Hindi

कांच की चूड़ी की बढ़ जाएगी शान, साथ में पहनें राजस्थानी रजवाड़ी कंगन

Hindi

झुमकी स्टाइल रजवाड़ी कंगन

झुमकी स्टाइल में इस तरह के न्यू कंगन आपके चूड़ियों को देंगे हटके और यूनिक लुक। दिखने ही नहीं पहनने के बाद इस तरह के बैंगल में हर कोई फिदा हो जाएगा। 

Image credits: Instagram
Hindi

हैवी कुंदन एंड बीड्स वर्क कंगन

हैवी कुंदन और बीड्स के काम वाली ये डिजाइन भी बहुत शानदार और स्टाइलिश है। देखने ही नहीं पहनने के बाद हाथों को मिलेगा रॉयल रजवाड़ी लुक।

Image credits: Pinterest
Hindi

रजवाड़ी चूड़ा

नई दुल्हन हैं और चूड़ी सेट नहीं करने आता है, तो कोई बात नहीं, इस तरह रजवाड़ी चूड़ा से पहननें, जिसमें कंगन और चूड़ी सेट करने का नो टेंशन।

Image credits: Instagram
Hindi

पर्ल एंंड मीनाकारी कंगन

पर्ल और मीनाकारी के काम वाली कंगन की ये सुंदर डिजाइन भी हर किसी को पसंद आएगी। इसके साथ किसी भी रंग की चुड़ी को रॉयल लुक मिलेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

लटकन वाली मीनाकारी कंगन

लटकन वाली ये मीनाकारी स्टाइल कंगन ब्राइडल ही नहीं नॉन ब्राइडल कीभी फेवरेट रजवाड़ी बैंगल है, जो हर किसी को पसंद आती है। कांच के कंगन के बीच या आजू-बाजू में सेट कर सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

कुंदन एंड पर्ल वर्क कंगन

कांच की लाल या गुलाबी कंगन की सुंदरता बढ़ाने की सो रहे हैं, तो ये रही कुंदन और पर्ल के बारीक काम के साथ कंगन की शानदार डिजाइन। देखने में ही नहीं पहनने के बाद हाथों की शान बढ़ाएगी।

Image credits: Pinterest

करवाचौथ पर लगें महारानी सी शाही, ये 6 जोधा पायल डिजाइंस लगेंगी एंटिक

महलों की रानी सा छाएगा शाही अंदाज! करवा चौथ में पहनें सोनाली बेंद्रे से 7 नेकलेस

हाथों को हाथों में लेकर चूमेंगे पिया, करवा चौथ पर पहनें फैंसी चूड़ियां

करवा चौथ पर खुश होगी बीवी ! गिफ्ट करें 5 ग्राम सोने के टॉप्स