Hindi

महलों की रानी सा छाएगा शाही अंदाज, करवा चौथ में पहनें सोनाली से नेकलेस

Hindi

करवा चौथ के लिए डायमंड अल्फाबेट नेकलेस

आप सीक्वेन साड़ी के साथ सोनाली बेंद्रे सा अल्फाबेट नेकलेस ट्राय कर सकती हैं। ऐसे नेकलेस आप शॉप से कस्टमाइज करा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

एमराल्ड नेकलेस

आप आर्टिफिशियल एमराल्ड नेकलेस ऑनलाइन आसानी से हजार रु के अंदर खरीद करवा चौथ के लिए शाही लुक रीक्रिएट करें।

Image credits: instagram
Hindi

कुंदन 2 लेयर नेकलेस

कम दाम में मिलने वाली कुंदन ज्वेलरी में आप 2 से 3 लेयर नेकलेस खरीद सकती हैं। आपको उसमें 3 से 4 लेयर भी मिल जाएंगे। ऐसे नेकलेस के साथ मैचिंग इयररिंग्स और ब्रेसलेट पहनें। 

Image credits: instagram
Hindi

लाल मोतियों से बने हार

आप लाल मोतियों से बने हार भी करवा चौथ के दिन ट्राय कर सकती हैं। इसके साथ में मैचिंग चोकर पहनें। 

Image credits: instagram
Hindi

मोती और कुंदन से तैयार हैवी नेकलेस

मोती और कुंदन से तैयार हुए हैवी नेकलेस भी करवा चौथ में खास अंदाज में सजा देंगे। ऐसे नेकलेस के लिए ज्यादा रु खर्च नहीं करने पड़ेंगे।  

Image credits: instagram
Hindi

ऑक्सिडाइज चोकर नेकलेस

अगर आप डार्क कलर में साड़ी पहन रही हैं, तो ऑक्सिडाइज चोकर नेकलेस पीस खरीद सकती हैं। साथ में मैचिंग रिंग खरीदना न भूलें।

Image credits: instagram

हाथों को हाथों में लेकर चूमेंगे पिया, करवा चौथ पर पहनें फैंसी चूड़ियां

करवा चौथ पर खुश होगी बीवी ! गिफ्ट करें 5 ग्राम सोने के टॉप्स

22KT मॉडर्न+फैंसी डिजाइन, करवाचौथ पर चुनें ऐसे गोल्ड मंगलसूत्र

4 ग्राम गोल्ड में बनवाएं ट्रेंडी बैंगल, सुहाग की निशानी करें अपग्रेड