Hindi

ऑफिस लुक को मिलेगा नया अंदाज, कॉर्पोरेट गर्ल्स पहनें ये 7 हूप इयररिंग

Hindi

फ्लोरल हूप इयररिंग

फ्लोरल शेप में हूप की ये डिजाइन सोशल मीडिया में जेनजी और जूलरी लवर की फेवरेट हूप डिजाइन है। इस तरह की पीस दिखने के साथ-साथ पहनने पर हटके लुक देती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्क्वॉयर एंड सर्कल शेप हूप

स्क्वायर और सर्कल शेप में हूप की ये डिजाइन आजकल जेनजी के बीच काफी ट्रेंड में है। फॉर्मल हो या फिर वेस्टर्न लुक ये हर अंदाज में जचने वाली पीस है।

Image credits: Pinterest
Hindi

लीफ स्टाइल हूप

लीफ स्टाइल में हूप की ये डिजाइन भी फॉर्मल और वेस्टर्न आउटफिट को ग्लैमरस और क्लासी टच देती है। इस तरह की डिजाइन दिखने में ही नहीं पहनने पर अलग लुक देती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्डन फंकी हूप

गोल्डन फंकी हूप इयररिंग भी वेस्टर्न टॉप, शर्ट और ड्रेसेज के साथ काफी सुंदर लगती है। अगर आपको सिंपल सोबर लुक में कुछ अलग चाहिए तो ये डिजाइन परफेक्ट है।

Image credits: Instagram
Hindi

क्राफ्टेड हूप

क्राफ्टेड जूलरी का ट्रेंड आजकल सोशल मीडिया में काफी ज्यादा देखने को मिल रहा है, ऐसे में अगर आपको फॉर्मल लुक के लिए खास इयररिंग देखना है, तो ये पीस परफेक्ट हो सकती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

डबल लेयर पर्ल वर्क हूप

डबल लेयर में पर्ल वर्क वाली हूप इयररिंग ये स्टाइलिश डिजाइन दिखने ही नहीं पहनने के बाद चेहरे की सुंदरता में चार चांद ला देती है। ऑफिस की दिवाली पार्टी में ये इयररिंग सुंदर लगेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

ऑक्सीडाइज हूप

ऑक्सीडाइज हूप का ऐसा ओवरसाइज्ड डिजाइन तो हर कॉर्पोरेट गर्ल के पास होना ही चाहिए। कॉटन सूट हो या साड़ी इस तरह के हूप इयररिंग आउटफिट के साथ क्लासी लगते हैं।

Image credits: Pinterest

करवाचौथ पर लें ऐसे मंगलसूत्र पेंडेंट डिजाइन, वो भी बिना जेब ढीली किए

कांच की चूड़ियों की बढ़ जाएगी शान, संग पहनें राजस्थानी रजवाड़ी कंगन

करवाचौथ पर लगें महारानी सी शाही, ये 6 जोधा पायल डिजाइंस लगेंगी एंटिक

महलों की रानी सा छाएगा शाही अंदाज! करवा चौथ में पहनें सोनाली बेंद्रे से 7 नेकलेस