पतली सिल्वर पायल जिसके बीच से छोटी चेन बिछिया तक जुड़ी होती है। इस तरह की फ्लोरल चेन अटैच बिछिया-पायल, सिंपल और ट्रेडिशनल लुक के लिए बेस्ट है।
Image credits: instagram- jodhpuri_silver
Hindi
मिनिमल चेन स्टाइल अटैच बिछिया
इस तरह की मिनिमल चेन स्टाइल अटैच बिछिया सेट में आपको सिर्फ एक पतली चेन मिलेगी, जो पायल को बिछिया से जोड़ती है। डेली वियर के लिए ये हल्की और कम्फर्टेबल रहेगी।
Image credits: instagram
Hindi
स्टोन स्टडेड अटैच बिछिया-पायल
पायल और चेन में छोटे स्टोन लगे होते हैं। इस तरह की फैंसी सिल्वर स्टोन स्टडेड अटैच बिछिया-पायल हमेशा साड़ी और सूट दोनों के साथ रॉयल लुक देती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
ऑक्सीडाइज्ड डिजाइन अटैच सेट
पायल में फूल या पत्ती के शेप और उनसे जुड़ी बिछिया में आप सिल्वर की जगह ऑक्सीडाइज्ड डिजाइन चुनें। करवाचौथ और पूजा लुक के लिए ये सुंदर ऑप्शन है।
Image credits: instagram- jodhpuri_silver
Hindi
कुंदन वर्क वाली अटैच बिछिया-पायल
कुछ अलग देना है तो आप इस करवाचौथ पर सासु मां को कुंदन वर्क वाली अटैच बिछिया-पायल दिलाएं। इसमें पायल और बिछिया दोनों में कुंदन या स्टोन सेटिंग होती है। ये राजस्थानी लुक देंगी।
Image credits: instagram- jodhpuri_silver
Hindi
घुंघरू वाली अटैच बिछिया-पायल
इन पायल में छोटे-छोटे घुंघरू लगे होते हैं और चेन बिछिया तक जाती है। चलते समय मीठी झनकार देती है। इसे आपकी सासु मां, शादी या फेस्टिव में शान से कैरी करेंगी।
Image credits: instagram- jodhpuri_silver
Hindi
अमेरिकन डायमंड (AD) अटैच सेट
पायल में CZ/AD स्टोन्स और उन्हीं से जुड़ी स्पार्कलिंग बिछिया भी कमाल चॉइस है। करवाचौथ गिफ्ट में आप सासु मां को इस तरह की स्टनिंग डिजाइन दे सकती हैं।