Hindi

जूलरी होगी कंप्लीट, करवा चौथ में पहनें नोजपिन की 8 फैंसी डिजाइन

Hindi

पर्ल और कुंदन नोजरिंग

पर्ल और कुंदन के काम वाली नोजरिंग आजकल काफी ट्रेंड में है। इसमें आपको पर्ल झुलनी और कुंदन का शानदार काम मिलेगा, जो लाल साड़ी संग खूब खिलेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लावर स्टड नोजपिन

फ्लावर पैटर्न में स्टड नोजपिन की ये डिजाइन करवा चौथ आउटफिट के साथ क्लासी लगेगी। अगर आपको बड़े साइज में नोजपिन चाहिए तो इस तरह के डिजाइन मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

स्टोन हूप नोजपिन

चांद सी खूबसूरती चाहिए तो बाली स्टाइल में ऐसी सुंदर स्टोन वर्क वाली हूप नोजपिन बहुत सुंदर लगेगी। नोजरिंग की ये डिजाइन चेहरे की चमक बढ़ा देगी।

Image credits: pinterest
Hindi

मल्टीकलर स्टोन नोजपिन

बड़े साइज में नोजपिन आजकल काफी ट्रेंड में है, तो आप मल्टीकलर स्टोन वर्क वाला खूबसूरत नोजपिन ले सकते हैं। ये आपको आर्टिफिशियल और गोल्डन दोनों में मिल जाएगा।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन स्टड नोजपिन

गोल्डन स्टड नोजपिन देखने ही नहीं पहनने में भी बहुत सुंदर लगता है। साड़ी में हैवी लुक चाहिए या फिर गोल्ड जूलरी के लिए मैचिंग नोजरिंग ये दोनों ही लुक के लिए बेस्ट।

Image credits: instagram
Hindi

लटकन वाली नोजपिन

अगर आपको थोड़ा फैशनेबल और फंकी लुक चाहिए, तो इस तरह हूप स्टाइल के नोजरिंग में लटकन डिजाइन आपके चौड़े  चेहरे पर खूब जचेगा। 

Image credits: instagram
Hindi

सिल्वर नोजपिन

सिल्वर नोजपिन आजकल काफी ट्रेंड में है और ऐसे में करवा चौथ के मौके पर लाल-पीली साड़ी के साथ ये नोजपिन बहुत सुंदर लगेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

ऑक्सीडाइज नोजपिन

ऑक्सीडाइज नोजपिन भी आपके कॉटन या लिनन साड़ी को स्टाइलिश बना सकता है। करवा चौथ में अगर ऑक्सीडाइज जूलरी पहन रही हैं, तो ये आपके लिए बेस्ट रहेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

हूप स्टाइल नोजपिन

पर्ल और स्टोन के काम वाली ये खूबसूरत हूप स्टाइल नोजरिंग दिखने में ही नहीं पहनने में भी कमाल लगेगी। इस तरह की नोजरिंग आपको ट्रेडिशनल और क्लासी लुक देगी।

Image credits: Pinterest

आर्टिफिशियल या गोल्ड प्लेटेड नहीं, बीवी को करवा चौथ में दें 22 kt के गोल्ड झुमके

बीवी को पहनाएं बिछिया के 8 डिजाइंस, ₹ 1000 के गिफ्ट में मिलेगा ताउम्र का प्यार

फेस्टिव स्टाइल करें अपग्रेड, पहनें 6 लॉन्ग लेंथ आर्टिफिशियल इयररिंग

नवाबी ठाठ की खूब होगी तारीफ, करवा चौथ के लिए चुनें ये 7 जड़ाऊ ज्वेलरी