सोनम कपूर के 6 इयररिंग्स डिजाइन, फेस्टिवल में देंगे रॉयल डीवा सा लुक
jewellery Oct 11 2025
Author: Bhawana Tripathi Image Credits:instagram
Hindi
डैंगलर इयररिंग लुक
आप लहंगा पहने या फिर साड़ी, सोनम कपूर की तरह आप डैंगलर स्टेटमेंट इयररिंग पहन काफी गॉर्जियस लगेंगी।
Image credits: instagram
Hindi
पर्ल से सजी चांदबालियां
सोनम कपूर अपने आउटफिट्स और फैंसी ज्वेलरी के लिए जानी जाती हैं। एक्ट्रेस ने जरी सिल्क आउटफिट के साथ स्टेटमेंट चांदबाली पहनी, जो दिवाली लुक के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती है।
Image credits: instagram
Hindi
ऑक्सीडाइज स्टड्स
आजकल फैंसी ऑक्सीडाइज स्टड्स का खूब चलन बढ़ गया है। आप सोनम कपूर जैसे स्टड्स मात्र 200 रु में खरीद दिवाली लुक को इनहेंस करें।
Image credits: instagram
Hindi
गोल्ड प्लेटेड झुमका
गोल्ड प्लेटेड झुमका आपके ट्रेडीशनल लुक को खास बना देगा। ऐसे इयररिंग्स आप सभी एथनिक लुक पर ट्राय कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
स्पाइरल पर्ल इयररिंग
चाहे वेस्टर्न ड्रेस पहनें या फिर ट्रेडीशनल, सोनम कपूर की स्पाइरल इयररिंग हर लुक में चार चांद लगा देगी।
Image credits: instagram
Hindi
चेन के साथ पहनें इयररिंग्स
आप झुमका स्टाइल इयरिंग्स के साथ फैंस इयररिंग चेन जोड़कर पहनें। इससे सिंपल लुक भी खास दिखने लगता है।