Hindi

22KT गोल्ड ब्रेसलेट डेलिकेट डिजाइंस, दिवाली पर बिटिया को दें गिफ्ट

Hindi

8 गोल्ड ब्रेसलेट डिजाइंस

दिवाली के खास मौके पर अपनी बिटिया रानी को 22KT गोल्ड ब्रेसलेट गिफ्ट करना उसे हमेशा याद रहने वाला तोहफा बन सकता है। यहां हम आपके लिए चुनिंदा 8 खास डिजाइंस लेकर आए हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

3D गोल्ड ब्रेसलेट

थ्री-डायमेंशनल डिजाइंस वाले गोल्ड ब्रेसलेट्स इस साल काफी पॉपुलर हैं। यह डिजाइन थोड़ा भारी होता है लेकिन दिवाली जैसे स्पेशल मौके पर बिल्कुल फिट है।

Image credits: Pinterest
Hindi

रिवाइंड वर्क गोल्ड ब्रेसलेट

रिवाइंड या वाइनिंग वर्क डिजाइन ब्रेसलेट्स में गोल्ड की झिलमिलाहट और डिटेलिंग बहुत खूबसूरती से दिखाई देती है। यह डिजाइन पारंपरिक आउटफिट्स के साथ परफेक्ट लगता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

कुंदन इनलेटेड ब्रेसलेट

कुंदन वर्क के ब्रेसलेट बच्चों और यंगस्टर्स में काफी ट्रेंड में हैं। यह ट्रेडिशनल लुक के साथ-साथ फ्यूजन आउटफिट्स के साथ भी बढ़िया लगता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्लैक बीड्स गोल्ड ब्रेसलेट

ब्लैक बीड्स के साथ गोल्ड का मेल, छोटे बच्चों और टीनएजर्स में बहुत पसंद किया जाता है। यह डिजाइन पार्टी और फैमिली फंक्शन्स के लिए बिल्कुल सही है।

Image credits: pinterest
Hindi

पर्ल वर्क गोल्ड ब्रेसलेट

पर्ल और गोल्ड का कॉम्बिनेशन हमेशा क्लासी लगता है। ये हल्के और डेली वियर के लिए परफेक्ट रहते हैं। दिवाली पर ये डिजाइन बहुत खूबसूरत लगेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

चेन-स्टाइल गोल्ड ब्रेसलेट

सिंपल और मॉडर्न लुक के लिए चेन स्टाइल ब्रेसलेट बेस्ट है। यह रोजमर्रा के पहनावे के साथ भी मैच कर जाता है और पार्टी लुक के लिए भी परफेक्ट है।

Image credits: social media
Hindi

फूलों वाला गोल्ड ब्रेसलेट

फूलों का डिजाइन कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होता। छोटे-छोटे गोल्ड फ्लॉवर डिटेल्स के साथ यह डिजाइन बिटिया के हाथों को स्टाइलिश और ग्रेसफुल बनाता है।

Image credits: pinterest
Hindi

एडजस्टेबल गोल्ड ब्रेसलेट

स्टोन वर्क के ब्रेसलेट काफी ट्रेंड में हैं। इस तरह के ट्रेडिशनल एडजस्टेबल गोल्ड ब्रेसलेट कमाल लगते हैं। इसे फ्यूजन आउटफिट के साथ पहनेंती तो ये बढ़िया लगेगा।

Image credits: malabargoldanddiamonds/instagram

सोनम कपूर के 6 इयररिंग्स डिजाइन, दिवाली फेस्टिवल में देंगे रॉयल डीवा सा लुक

डेली यूज के लिए बेस्ट स्लीक सिल्वर पायल डिजाइंस, बजट भी रहेगा कम

जूलरी होगी कंप्लीट, करवा चौथ में पहनें नोजपिन की 9 फैंसी डिजाइन

आर्टिफिशियल या गोल्ड प्लेटेड नहीं, बीवी को करवा चौथ में दें 22 kt के गोल्ड झुमके