Hindi

9 Carat Gold Earrings: दिवाली 2025 पर लाडो को दें गोल्ड इयररिंग्स

Hindi

9 कैरेट गोल्ड इयररिंग्स

24 कैरेट गोल्ड का भाव 1 लाख के पार है। आप भी दिवाली पर बिटिया रानी को गोल्ड इयररिंग्स का तोहफा देना चाहते हैं तो देखें 9 कैरेट सोने के इयररिंग्स जो डिजाइन-बजट में फिट बैठेंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

लेटेस्ट डिजाइन गोल्ड इयररिंग्स

गोल्ड+रंगीन नगों का कॉम्बिनेशन हमेशा फैशन में रहता है। इसे पारंपरिक और मॉडर्न आउटफिट संग कैरी किया जा सकता है। बिटिया जल्द ससुराल जाने वाली है तो इस डिजाइन संग दिवाली खास बनाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

3डी फ्लोरल गोल्ड इयररिंग्स

बेटी जॉब करती है तो फ्लोरल 3डी वर्क पर इयरकफ स्टाइल गोल्ड इयररिंग्स गिफ्ट कर सकते हैं। इसे 5-7 ग्राम में बनवाया जा सकता है। बीच में लगा रोज गोल्ड पर्ल और डिसेंट लुक दे रहा है।

Image credits: instagrm- leiren_jewellers
Hindi

सोने की झुमकी डिजाइन

10 ग्राम गोल्ड के बजट में लॉन्ग पैटर्न वाली सोने की झुमिकयां भी तोहफे के लिए बढ़िया विकल्प है। इसे बेटी के अलााव खुद के लिए भी खरीदा जा सकता है। ये मॉडर्न-एथनिक सभी पर जंचते हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

आईबॉल इनलेटेड इयररिंग्स

लाडो रानी स्कूल जाती हैं तो 9 कैरेट गोल्ड पर 5 ग्राम में ऐसी आईबॉल इनलेटेड इयररिंग्स प्यारे लगेंगे। यहां नीचे पत्तियों की लटकन है, आप चाहे तो इसे हटवा कर सोबर डिजाइन चुन सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

कान की बाल डिजाइन, गोल्ड

5-15 साल की बेटी पर इस तरह की मजबूत और जड़ाऊ पैटर्न पर आने वाली सोने की बाली प्यारी लगती है। इनलॉक हुक पर आने पर वाली ये इयररिंग्स 3-4 ग्राम में बनकर तैयार हो जाएंगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

9 कैरेट गोल्ड कितना होता है?

9 कैरेट गोल्ड में 37.5 फीसदी तक प्योर सोना होता है। बाकि प्रतिशत चांदी, तांबा का होता है। इसे 24CT के मुकाबले सस्ता और टिकाऊ होता है। बढ़ते Gold Rate के बीच इसकी डिमांड बढ़ गई है।

Image credits: Pinterest

कुंदन इयररिंग की 4 शानदार डिजाइन, हर नजर बोले 'वाह क्या खूबसूरती है'

डेली के लिए सिल्वर बिछिया डिजाइंस, 500Rs में देंगे खूब एलीगेंस

धनतेरस 2025 पर खरीदें फैंसी गोल्ड चेन डिजाइन

22KT गोल्ड ब्रेसलेट डेलिकेट डिजाइंस, दिवाली पर बिटिया को दें गिफ्ट