Hindi

मजबूती रहेगी सालों साल, बनवाएं स्मॉल गोल्ड झुमका डिजाइन

Hindi

गोल्ड झुमका डिजाइन

आजकल सोना खरीदना महंगा है, लेकिन आप कम पैसों में भी सोने के झुमका की हसरत पूरी कर सकती हैं। यहां देखें 5-8 ग्राम गोल्ड झुमकी लेटेस्ट डिजाइन, जिसे दिवाली के लिए चुन सकते हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

कलश गोल्ड झुमका

झुमका और फैशन का तालमाल बिठाते हुए डेली वियर के लिए ऐसे लोटस स्टाइल झुमका चुने जा सकते है। यहां अपर साइड कलश पैटर्न तो नीचे की ओर घुंघरू लगे हैं। ये 5 ग्राम मेंं बन जाएगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

8 ग्राम झुमका की डिजाइन

8 ग्राम में साउथ इंडियन टेंपल एंटीक झुमका बहुत प्यारा लगता है। इसे जड़ाऊ और फ्लोरल पैटर्न पर बनाया गया है, जो एलीगेंट लग रहा है। सुनार की दुकान पर मिलती-जुलती डिजाइन मिल जाएगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

लॉन्ग गोल्ड झुमका इयररिंग्स

फ्लोरल पैटर्न पर ऐसा लॉन्ग झुमका 7 से 8 ग्राम में बनकर तैयार हो जाएगा। ये डेली वियर तो नहीं लेकिन पार्टी-फंक्शन के लिए बढ़िया रहेगी। इसे घुंघरू की बजाय आईबॉल पर भी बनवा सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

सोने का झुमका डिजाइन फोटो

फ्लोरल और सूरज या चक्र जैसी डिजाइन पर ऐसी गोल्ड झुमकी खूबसूरत लगती है। इसे स्पेशल सोने की बीडिंग लगाती है। अगर आप फैशन से ज्यादा मजबूती चाहती हैं तो ये बढ़िया विकल्प है।

Image credits: Pinterest
Hindi

5 ग्राम गोल्ड झुमका

4-5 ग्राम में फ्लोरल पैटर्न पर ऐसा सोने का झुमका बनकर तैयार हो जाएगा। इसे आप खुद या गिफ्टिंग के लिए चुनें। इन्हें मैरिड वुमन से यंग गर्ल्स कैरी कर खूबसूरत दिख सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

पर्ल वर्क झुमका

आप ज्यादा भारीभरकम लुक पसंद नहीं करती है तो पर्ल वर्क पर ऐसे झुमका खरीदें। ये आजकल बहुत डिमांड में है। आप इन्हें वियर एस्थेटिक और ग्लैम लुक पा सकती हैं। 

Image credits: Pinterest

Toe Ring Designs: धनतरेस पर 1K में खरीदें पैर की बिछिया डिजाइन

3gm में बनवाएं डेली वियर गोल्ड इयररिंग्स, स्कूली बेटी पर खूब खिलेगी

बहू को मुंह दिखाई में दें गोल्ड नथ, पड़ोसन बोलेगी 'वाह क्या डिजाइन है'

10K में बीवी और बेटी के लिए लें गोल्ड स्टड टॉप्स, बजट में हैवी डिजाइन