Hindi

महंगे गोल्ड सिल्वर की न करें चिंता, फेस्टिवल में पहनें 7 पर्ल ज्वेलरी

Hindi

पर्ल गोल्ड प्लेटेड स्टड्स

सोने और चांदी के बढ़ते हुए दाम के कारण ज्वेलरी खरीद पाना काफी मुश्किल हो गया है। ऐसे में आप गोल्ड प्लेटेड पर्ल स्टड पहनकर सुंदर दिख सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

डबल लेयर मोती नेकलेस

आपको आसानी से ₹200 के अंदर डबल लेयर मोती नेकलेस मिल जाएंगे। अगर आपको इसमें 1 ग्राम का गोल्ड पेंडेंट ऐड करना है, तो आसानी से यह भी कर सकती हैं। 

Image credits: gemini
Hindi

पर्ल लीफ डिजाइन डैंगलर इयररिंग्स

अगर एथनिक वियर में फैंसी इयररिंग्स पहनना है, तो पर्ल और लीफ डिजाइन की डैंगलर इयररिंग्स ₹200 के अंदर खरीदें। इसमें गोल्ड प्लेटेड वर्क इसे चमकदार बनाता है।

Image credits: pinterest
Hindi

मोती से बनी नथ

महाराष्ट्रीयन नथ की मोती डिजाइन इस खास लुक दे रही है। आप चाहे तो ऐसे ही छोटी पर्ल नोज पिन भी खरीद सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

मोती लटकन वाले बैंगल्स

आप बैंगल्स में भी मोती की सजावट जोड़ सकती हैं। लटकन वाले बैंगल्स में कलरफुल मोतियों के डिजाइन 100 रु सेट में खरीदें। 

Image credits: Instagram
Hindi

पर्ल कमरबंद डिजाइन

सफेद मोतियों वाला कमरबंद नहीं इस्तेमाल किया अब तक, तो ₹500 के अंदर ऐसे कमरबंद ऑनलाइन खरीद सकती हैं। फेस्टिवल में कम खर्च कर भी आपको रीगल लुक मिलेगा। 

Image credits: social media

ननद भी मांग कर पहनेगी झुमका, दिवाली के लिए चुनें 7 साउथ इंडियन इयररिंग

मजबूती रहेगी सालों साल, बनवाएं स्मॉल गोल्ड झुमका डिजाइन

Toe Ring Designs: धनतरेस पर 1K में खरीदें पैर की बिछिया डिजाइन

3gm में बनवाएं डेली वियर गोल्ड इयररिंग्स, स्कूली बेटी पर खूब खिलेगी