Hindi

बेटी का फ्यूचर करें सिक्योर, धनतेरस पर दें 9KT गोल्ड जूलरी की 7 डिजाइन

Hindi

स्टोन वर्क मिनिमल चेन

स्टोन की बारीक काम और चेन का मिनिमल लुक, इस 9KT गोल्ड चेन के आगे सारे डिजाइन फेल। इस तरह के मिनिमल पीस आजकल की बच्चियों को काफी पसंद आते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

पतले कंगन

कुछ साल में होने वाली है बेटी की शादी, तो आप ऐसी सुंदर चूड़ियों के पतले डिजाइन उसे देने के लिए धनतेरस पर ले सकते हैं। 9KT गोल्ड में इस तरह की कई शानदार कंगन के डिजाइन मिल जाएंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

एडी स्टोन टॉप्स

छोटे-छोटे स्टड या टॉप्स ऐसे लड़कियों को काफी पसंद आते हैं। बेटी को देना चाहते हैं दिवाली का खास तौहफा तो इस तरह के खूबसूरत ईयरपीस आपको 9KT गोल्ड में मिल जाएंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

लीफ पैटर्न मिनी हूप

स्कूल-कॉलेज या ऑफिस पहनने के लिए गोल्ड इयररिंग चाहिए, तो ऐसी लीफ पेंटर्न में एडी के काम के साथ मिनी हूप भी बढ़िया ऑप्शन है। 9KT गोल्ड में ये आपके बजट में भी आ जाएगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

मिनी पेंडेंट

मिनिमल पेंडेंट आजकल लड़कियों की पसंद बनी है, ऐसे में अगर ज्यादा हैवी बजट नहीं है, तो आप ऐसी सुंदर 9KT पेंडेंट भी लाडली के लिए ले सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

ट्रेंडी रिंग्स

9KT रिंग की ये खूबसूरत डिजाइन बेटी को धनतेरस में देने के लिए बहुत ही शानदार पीस है। आपको आपकी पसंद के अनुसार इसमें और भी डिजाइ मिल जाएंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

लोटस ब्रेसलेट

धनतेरस पर बेटी को देना चाहती हैं, कुछ खास तौहफा तो आप इस तरह की खूबसूरत लोटस ब्रेसलेट ले सकती हैं। 9KT में आपको इसके और एक से बढ़ कर एक डिजाइन मिल जाएंगे।

Image credits: Pinterest

महंगे गोल्ड सिल्वर की न करें चिंता! फेस्टिवल में 500 रु के अंदर खरीदें मोतियों से बनी 7 ज्वेलरी

ननद भी मांग कर पहनेगी झुमका, दिवाली के लिए चुनें 7 साउथ इंडियन इयररिंग

मजबूती रहेगी सालों साल, बनवाएं स्मॉल गोल्ड झुमका डिजाइन

Toe Ring Designs: धनतरेस पर 1K में खरीदें पैर की बिछिया डिजाइन