Hindi

महंगे नहीं फिर भी सोने जैसे! ट्रेंडिंग बेल झुमके सिर्फ 150 में

Hindi

6 झुमका बेल इयररिंग्स

6 खूबसूरत और बजट-फ्रेंडली झुमका बेल इयररिंग्स के डिजाइन, जिन्हें दिवाली में पहनकर आप ग्लो करेंगी, वो भी बिना जेब ढीली किए। ये लुक में बिल्कुल सोने जैसे दिखेंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

मीना बेल झुमका इयररिंग

मीनाकारी आर्ट और मेटालिक बेल स्टाइल इन्हें ट्रेडिशनल और फेस्टिव दोनों बनाता है। एंटीक गोल्ड पॉलिश के साथ आप इन्हें रेड, ग्रीन और व्हाइट कलर में 150 की रेंज में ले सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

घुंघरू बेल झुमका डिजाइन

लिटिल बेल्स और पर्ल घुंघरू का कॉम्बिनेशन इन्हें सबसे ट्रेंडी बनाता है। दिवाली पूजा और गेट-टुगेदर दोनों लुक्स के लिए ये बढ़िया हैं। ये पहनने में हल्के और कीमत भी कम रहती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

पर्ल ड्रॉप बेल झुमका

सिंपल पर स्टाइलिश लुक के लिए आप ऐसे झुमकों में मोतियों का ड्रॉप और बेल शेप से सकती हैं। गोल्डन प्लेटेड बेस की वजह से ये साड़ी और गाउन के साथ खूब मैच होते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

कलरफुल आर्ट वर्क झुमका

गोल्डन फिनिश के साथ आप ऐसे कलरफुल आर्ट वर्क झुमका चुन सकती हैं। ये मेटल में होते हैं लेकिन गोल्ड टच के साथ बेहद एलिगेंट लगते हैं। इसमें आपको लॉन्ग पैटर्न मिल जाएंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

कुंदन वर्क बेल झुमका

ये झुमके छोटे-छोटे कुंदन स्टोन्स और गोल्डन बेल डिजाइन के साथ आते हैं। ऐसे आर्टिफिशियल झुमके दिखने में रॉयल लगते हैं और करीब ₹140–150 में आसानी से आ जाते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

लॉन्ग गोल्डन झुमका डिजाइंस

150 रुपये में मिलने ऐसे लॉन्ग गोल्डन झुमका डिजाइंस न सिर्फ बजट-फ्रेंडली हैं बल्कि इतने शाइनिंग और रिच फिनिश में आते हैं कि देखने वाला इन्हें गोल्ड ही मानेगा।

Image credits: Pinterest

सोने से कम में खरीदें 7 पोल्की हार, दिवाली में बढ़ाएं बहू-बेटी का मान

Gold Earrings: स्टाइल नहीं मजबूती पर फोकस, धनतेरस पर खरीदें गोल्ड स्टड

बेटी का फ्यूचर करें सिक्योर, धनतेरस पर दें 9KT गोल्ड जूलरी की 7 डिजाइन

महंगे गोल्ड सिल्वर की न करें चिंता! फेस्टिवल में 500 रु के अंदर खरीदें मोतियों से बनी 7 ज्वेलरी