Hindi

चांदी से पाएं हीरे जैसा लुक, ट्राई करें सिल्वर मंगलसूत्र

Hindi

गोल्ड नहीं खरीदें सिल्वर मंगलसूत्र

ज्वेलरी कलेक्शन अपडेट करते हुए फेस्टिव सीजन में गोल्ड छोड़कर ट्राई सिल्वर मंगलसूत्र, जो शॉर्ट, लॉन्ग से लेकर ब्लैक बीड के साथ उपलब्ध हैं। आप इन्हें पहन हीरों वाली पा सकती हैं।

Image credits: Facebook- Khushbu Jewellers
Hindi

फैंसी मंगलसूत्र की डिजाइन

बटरफ्लाई विंग के साथ ऐसे फैंसी मंगलसूत्र के गोल्ड-डायमंड भी फींके लगेंगे। काले-गोल्ड मोतियों के बीच रिंग स्टाइल पेडेंट एड किया गया है। आप इसे लॉन्ग और मिड चौड़ाई में चुन सकती हैं।

Image credits: Facebook- Khushbu Jewellers
Hindi

चांदी का मंगलसूत्र लेटेस्ट डिजाइन

ज्यादा भारीभरकम लुक पसंद नहीं है तो लुक सेटल रखते हुए जड़ाऊ स्टोन वर्क पर चांदी का मंगलसूत्र देखें। इसे डेलीवियर से एथनिक और कैजुलअ आउटफिट संग कैरी किया जा सकता है।

Image credits: Facebook- Khushbu Jewellers
Hindi

हार्ट शेप सिल्वर मंगलसूत्र

हार्ट शेप मंगलसूत्र हर रोज के लिए परफेक्ट है। ये बिल्कुल डायमंड जैसा लगता है। जहां छोटी-छोटी मोतियों के बीच बड़ा सा दिल आकार का लॉकेट है। सुनार के यहां इसकी ढेरों मिल जाएंगी।

Image credits: Facebook- Khushbu Jewellers
Hindi

लंबे मंगलसूत्र की डजाइन

हैवी मंगलसूत्र पसंद करती हैं, क्लोसेट में डबल लेयर पर ऐसी सुहाग की निशानी जरूर रखें। काले मोतियों पर छोटे-छोटे सिल्वर ऑइबॉल्स पर ये सोबर होकर भी एलीगेंट लुक दे रहा है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्लैक बीड मंगलसूत्र

काले मोतियों के बिना मंगलसूत्र अधूरा है। यहां पर मोतियों के साथ टियर डृॉप पैटर्न पर सिल्वर और जिरकॉन लॉकेट है। आप आर्टिफिशियल भी मिलता-जुलता मंगलसूत्र 400-500रु में खरीद सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

मॉडर्न मंगलसूत्र सिल्वर

काले और चांदी की मोतियों पर बना ऐसा मंगलसूत्र बहुत खास है। यहां पैडेंट सिल्वर की जगह प्योर स्टोन पर रखा गया है। आप शाइन वर्क पसंद करती हैं तो पार्टी-शादी के लिए इसे च्वाइस बनाएं।

Image credits: Pinterest

250Rs में खरीदें सफेद मोती झुमके, लाइटवेट में पाएं प्रिंसेस लुक

मां-बेटी और फिर पहनेगी नातिन, चुनें एंटी गोल्ड झुमका डिजाइंस

धनतेरस में बिटिया के लिए खरीदें खूबसूरत 6 चांदी कड़े, लगेगी राजकुमारी

Gold Earrings: स्टाइल और समृद्धि एक साथ,धनतेरस पर खरीदें गोल्ड झुमका