Hindi

1K में दिवाली गिफ्ट होगी पूरी, अपनी लक्ष्मी को दें 7 फैंसी नोज रिंग

Hindi

पर्ल वर्क नोज रिंग

9कैरेट में इश तरह की बड़ी और हैवी नोजरिंग एक हजार के अंदर आ जाएगी। दिवाली में बीवी को छोटा लेकिन खूबसूरत तोहफा देना चाहते हैं, तो ये डिजाइन बेस्ट है।

Image credits: Pinterest
Hindi

बटरफ्लाइ नोजरिंग

बटरफ्लाइ नोजरिंग बी आजकल काफी चलन में है। आप इश तरह की गोल्ड में वाइफ के दिवाली गिफ्ट के लिए ले सकते हैं, जो उन्हें पसंद आएगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

लीफ पैटर्न नोज रिंग

लीफ पैटर्न में भी नोज रिंग की कई शानादार डिजाइ आपको मिल जाएगी। ये बारी स्टोन के काम के साथ आपके नाक की खूबसूरत बढ़ाने वाली पीस है।

Image credits: Pinterest- SHEIN
Hindi

एंब्राल्ड नोजरिंग

छोटी सी नथिया की ये डिजाइन भी आपकी बीवी को गिफ्ट देने के लिए ले सकते हैं। 9 कैरेट में ये डिजाइन दिवाली गिफ्ट के लिए बेस्ट है।

Image credits: Pinterest
Hindi

रजवाड़ी नोजरिंग

रजवाड़ी लुक के लिए इससे बढ़िया कुछ और नहीं मोती, कुंदन और स्टोन के काम के साथ ये नोज रिंग भी काफी सुंदर है।

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्लू स्टोन नोजरिंग

दिवाली पर देना चाहते हैं कुछ खास और यूनिक तो इस तरह की शानदार ब्लू स्टोन वाली नोजरिंग भी दे सकते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लावर डिजाइन नोजरिंग

फ्लावर वाली इस तरह की बड़ी नोजरिंग काफी ट्रेंड में है। बीवी का चेहरा चौड़ा है, तो उनके नाक पर ये डिजाइन बहुत खूब लगेगी।

Image credits: pinterest

दिवाली पर घर की लक्ष्मी होंगी खुश, मां के लिए खरीदें Gold Nose Pin

चांदी से पाएं हीरे जैसा लुक, ट्राई करें सिल्वर मंगलसूत्र

250Rs में खरीदें सफेद मोती झुमके, लाइटवेट में पाएं प्रिंसेस लुक

मां-बेटी और फिर पहनेगी नातिन, चुनें एंटी गोल्ड झुमका डिजाइंस