Hindi

1000 में लखपति वाला लुक, खरीदें फैंसी गोल्ड प्लेटेड लॉकेट

Hindi

1 ग्राम गोल्ड प्लेटेड लॉकेट

आजकल गोल्ड ज्वेलरी खरीदना हर किसी के बस मे नहीं है। ऐसे में फैशन के साथ ज्वेलरी फ्लॉन्ट करने के लिए चुनें 1 ग्राम गोल्ड प्लेटेड लॉकेट, इसे मंगलसूत्र और चेन दोनों संग टीमअप करें।

Image credits: pinterest
Hindi

मयूर वर्क पैडेंट डिजाइन

राउंड डिजाइन पर ऐसा लॉकेट मयूर 1 ग्राम गोल्ड ज्वेलरी पर खरीदा जा सकता है। यहां जाली पैटर्न को उभार देते हुए टियर ड्रॉप पैटर्न दिया गया है, जो बहुत प्यारा लुक दे रहा है। 

Image credits: pinterest
Hindi

ओवल शेप लॉकेट डिजाइन

2000 की रेंज में ऐसा सोने का पानी चढ़ा ओवल शेप लॉकेट बहुत खूबसूरत लगेगा। ये पार्टी वियर से डेली यूज के लिए बढ़िया ऑप्शन है।

Image credits: pinterest
Hindi

फैंसी पेडेंट डिजाइन

डेली वियर के लिए ऐसा गोल्डन लॉकेट बहुत प्यारा लगता है। रियल सोने में ये 5 ग्राम में बनकर तैयार हो जाते हैं लेकिन आप गोल्ड प्लीटेड पर इसे 500 रुपए में खरीद सकते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

न्यू लॉकेट डिजाइन

22kt Gold में ऐसा लॉकेट 7-8 ग्राम में बनेगा लेकिन ऐसा बजट किसी के पास नहीं होता है। वन ग्राम ज्वेलरी में ये 800-1000 रु में खरीदा जा सकता है। 

Image credits: Social Media
Hindi

लॉकेट डिजाइन लेटेस्ट

सोने के पानी चढ़ा ऐसा लॉकेट काले मोतियों के साथ खूब जंचेगा। आप 500-700 रुपए तक इसे खरीद सकती हैं। इसे खरीदते वक्त वारंटी का ध्यान जरूर रखें।

Image credits: Pinterest
Hindi

1 ग्राम गोल्ड ज्वेलरी क्या होती है?

1ग्रा गोल्ड ज्वेलरी में तांबे-जिंक जैसी धातुओं का इस्तेमाल किया जाता है, और सोने का पानी चढ़ा होता है। ये दिखने में गोल्ड जैसे होते हैं लेकिन 24kt के मुकाबले सस्ते होते हैं।

Image credits: pinterest

1K में मान जाएगी प्यारी बहन, गिफ्ट करें सिल्वर रिंग की क्लासी डिजाइन

Bhai Dooj: शादीशुदा बहन को कराएं स्पेशल फील, गोल्ड प्लेटेड पायल करें गिफ्ट

मजबूत पेंच के झुमकी स्टड, भाई दूज में बहन को गिफ्ट करें 7 टू इन वन इयररिंग्स

1K में दिवाली गिफ्ट होगी पूरी, अपनी लक्ष्मी को दें 7 फैंसी नोज रिंग