Hindi

भाई दूज पर न करें कंजूसी, बहन के लिए खरीदें खूबसूरत Silver Payal

Hindi

चांदी की पायल

भाई दूज गिफ्ट की तलाश है तो बहना के लिए सिंपल डिजाइन पर इस तरह की चांदी की पायल खरीदें। यहां फ्लोरल पैटर्न पर छोट-छोटी झालर और S लॉक दिया गया है। आप 3-4 हजार में इसे ले सकते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सिल्वर पायल डिजाइन

सिस्टर अनमैरिड हैं तो एंक्लेट स्टाइल ये पायल बढ़िया तोहफा है। इसे चिक फ्लावर स्टोन पर तैयार किया गया है। जहां स्नैक चेन और टियर ड्रॉप लॉक पायल को और भी गॉर्जियस लुक दे रहा है। 

Image credits: instagram
Hindi

स्टोन वर्क सिल्वर पायल

पतंग आकार पर इस तरह की कलरफुल पायल पैरों की खूबसूरती चार गुना बढ़ा देती है। आप इसे स्टोन के साथ खरीदे तो ज्यादा अच्छा है। साथ में मिलती-जुलती बिछिया भी मिल जाएगी। 

Image credits: instagram
Hindi

राजस्थानी जोधा पायल

जोधा पायल के हैवी वर्जन से टकर ऐसी सोबर राजस्थानी पायल चुनें। ये यूनिक+फैशन लुक एक साथ कंप्लीट करती है। आप इसे 4-5 हजार रुपए के बीच आराम से खरीद सकते हैं।

Image credits: instagram-jodhpuri_silver
Hindi

ब्लैक डोरी चांदी पायल की डिजाइन

डेली वियर के लिए हैवी पायल पहनना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। ऐसे में चांदी और काले मोतियों के कॉम्बिनेशन पर ऐसी ब्लैक डोरी पायल चुनें। ये ऑनलाइन-ऑफलाइन 2000 रु तक मिल जाएगी।

Image credits: instagram- khushbu_jewellers_1
Hindi

घुंघरू वाली सिंपल पायल

वेवी स्टाइल में चांदी की पायल शादीशुदा महिलाओं पर खूब जंचेगी। यहां एंक्टेल सोबर रखते हुए घंघरू हैवी रखा गया है। सुनार के 3-4k में मिलती-जुलती डिजाइन की ढेरों वैरायटी मिल जाएंगी।

Image credits: instagram
Hindi

सिल्वर कड़ा पायल डिजाइन

ज्वेलरी खोने का डर हमेशा बन रहता है तो आप सिल्वर कड़ा पायल विकल्प में ला सकती है। ये पैरा कवर करने के साथ मजबूती भी कमाल की देती है। 

Image credits: instagram- jodhpuri_silver

भाई दूज में बहन को दें 3 ग्राम की गोल्ड अंगुठी के 6 डिजाइन, खिल जाएगा चेहरा

कांच से लेकर कुंदन तक, छठ में पारंपरिक परिधान के साथ सजाएं 7 तरह के बैंगल्स

1000 में लखपति वाला लुक, खरीदें फैंसी गोल्ड प्लेटेड लॉकेट

1K में मान जाएगी प्यारी बहन, गिफ्ट करें सिल्वर रिंग की क्लासी डिजाइन