Hindi

मजबूती इतनी की बेटी भी पहनें, बहन को भाई दूज में दें पायल की 7 डिजाइन

Hindi

घूंघरू वाले पायल

घुंघरू वाले पायल हर हमेशा ट्रेंड में रहते हैं। बहन की छम-छम की गूंज घर में गूंजना चाहिए तो भाई दूज में ये तोहफा बहुत बढ़िया है।

Image credits: Pinterest
Hindi

सिल्वर स्टोन वर्क पायल

सिल्वर पायल की ये शानदार और सिंपल डिजाइन आपकी बड़ी बहन के लिए खूब सुंंदर है। स्टोन से खूबसूरत बने फूल बहुत खूब लगेंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

मल्टीकलर स्टोन वर्क पायल

मिनिमल चांदी की पायल में कुंदन स्टोन के मल्टीकलर पैटर्न भी आपकी बहन को भाई दूज गिफ्ट देने के लिए सुंदर है।

Image credits: Pinterest
Hindi

कड़ा पायल विथ घुंघरू

कड़ा पायल आजकल लोग खूब पसंद कर रहे हैं, लूज पायल की डिजाइन आपकी बहन के पास है, तो आप इस तरह कड़ा पायल गिफ्ट कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

डोली बरात पायल

डोली बरात वाली पायल की ये डिजाइन आपकी बहना के पांव की सुंदरता बढ़ाएगी। इस साल अगर बहन की शादी है, तो इससे सुंदर पायल गिफ्ट के लिए कुछ और नहीं।

Image credits: Pinterest
Hindi

जालीदार गोल्डन पायल

जालीदार पायल की ये सुंदर डिजाइन ट्रेडिशनल और स्टाइलिश है। इस तरह की खूबसूरत पायल चांदी में लेकर गोल्डन पॉलिश भी करवा सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

पर्ल कुंदन और घुंघरू पायल

पायल की लेटेस्ट और फैंसी डिजाइन देख रही हैं, तो इससे सुंदर कुछ और नहीं। पायल की ये खूबसूरत डिजाइन दिखने में ही नहीं बहन के पांव में भी खूब सजेगी।

Image credits: Pinterest

भाई दूज पर न करें कंजूसी, बहन के लिए खरीदें खूबसूरत Silver Payal

भाई दूज में बहन को दें 3 ग्राम की गोल्ड अंगुठी के 6 डिजाइन, खिल जाएगा चेहरा

कांच से लेकर कुंदन तक, छठ में पारंपरिक परिधान के साथ सजाएं 7 तरह के बैंगल्स

1000 में लखपति वाला लुक, खरीदें फैंसी गोल्ड प्लेटेड लॉकेट