Hindi

महंगाई में बढ़ाएं बीवी का मान, खरीदें गोल्ड झुमकी की 7 सुंदर डिजाइन

Hindi

जड़ाऊ झुमकी डिजाइन

एवग्रीन डिजाइन में कुछ चाहिए तो आप इस तरह की सुंदर जड़ाऊ झुमकी ले सकती हैं। ये न सिर्फ दिखने में सुंदर हैं, बल्कि सालों साल चलन में रहेंगे। 

Image credits: Pinterest
Hindi

टेंपल स्टाइल झुमकी डिजाइन

टेंपल जूलरी की डिमांड और पसंद दोनों ही इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई है। ऐसे में इस तरह की मिनी झुमकी कानों को देगी ट्रेंडी लुक।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्टोन वर्क झुमकी डिजाइन

स्टोन वर्क वाली जूलरी इन दिनों काफी ट्रेंड में है। ऐसे में अगर आपको स्टोन का काम पसंद है, तो इस तरह की पीस ले सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

कुंदन मिनी झुमकी डिजाइन

कुंदन के काम वाली ये मिनी झुमकी भी ट्रेंडी है। इसमें गुलाबी और हरी कुंदन के काम के साथ पर्ल और गोल्डन घुंघरू का शानदार काम है।

Image credits: Pinterest
Hindi

ईयरचेन वाली झुमकी डिजाइन

खूबसूरत और यूनिक डिजाइन चाहिए तो इस तरही की मिनी झुमकी में ईयर चेन की ये डिजाइन वाली पीस शादियों के लिए परफेक्ट है।

Image credits: Pinterest
Hindi

पर्ल और कुंदन झुमकी डिजाइन

सिंपल सोबर और एलिगेंट डिजाइन में झुमकी चाहिए तो ये डिजाइन भी सुंदर और सस्ती है। कम वजन में कम खर्च के साथ ये डिजाइन बन जाएगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

लोटस पैटर्न झुमकी डिजाइन

झुमकी में छोटी सी लोटस डिजाइन वाली ये पैटर्न भी शादियों में पहनने और देने लेने के लिए परफेक्ट और फैंसी पीस है।

Image credits: Pinterest

इकलौती बहू करेगी गुणगान, सास पहनाएं 10 ग्राम गोल्ड नेकलेस

₹ 300 में दिखाएं लाखों का स्वैग, पहनें मृणाल ठाकुर से इयररिंग्स

लाख की चूड़ी बिन अधूरी है छठ पूजा, खरीदें लहठी की 7 फैंसी डिजाइन

गिर गया गोल्ड का भाव, बीवी के लिए आज ही चुनें 8 ग्राम के फैंसी मंगलसूत्र डिजाइन