Hindi

इकलौती बहू करेगी गुणगान, सास पहनाएं 10 ग्राम गोल्ड नेकलेस

Hindi

10 ग्राम सोने का हार

आने वाले दिनों में बेटे की शादी है और आप बहू के लिए ज्वेलरी बनवाने की सोच रही हैं तो यहां देखें 10 ग्राम के अंदर गोल्ड नेकलेस की न्यू डिजाइन, जो दो तोले से नीचे नहीं लगेंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

चेन स्टाइल गोल्ड नेकलेस

नई दुल्हनों को फूलों वाला काम खूब भा रहा है। ये हार को भड़कीला लुक बनाने का काम करता है। आप तीन पत्ती पर ऐसा नेकलेस चुनें। ये वजन में लेकिन लुक में भारी लगेगा। 

Image credits: instagram
Hindi

बीडेड गोल्ड नेकलेस

मजबूती के साथ सदियों के साथ जस-तस रहने वाला बीडेड नेकलेस भी बहू को खूब पसंद आएगा। पतली से चेन में छोटे-छोटे बीड्स को जोड़ते हुए बीच में लटकन पैटेंड लगा है। 10g Gold बन जाएगा। 

Image credits: instagram
Hindi

गोल्ड नेकलेस 10 ग्राम

नेकलेस और गोल्ड अलग-अलग देने की बजाय आप लीफ पैटर्न पर आने वाला सोने का हार चुनें। यहां चेन से ज्यादा लॉकेट पर फोकस किया गया है। आप भी इससे इंस्पिरेशन लेकर खूबसूरत लगेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

हार्ट शेप सोने का हार

डबल चेन पर ऐसा हार्ट शेप गोल्ड नेकलेस 22kt तो नहीं लेकिन 9kt गोल्ड पर बनवाया जा सकता है। यहां चेन को जोड़ते हुए बीड इंटरलॉकिंग और बीच में कटवर्क हार्ट शेप इयररिंग्स है। 

Image credits: instagram
Hindi

गोल्ड नेकलेस न्यू डिजाइन

बारीक वुवन बीडेड वर्क पर ऐसा सोने का नेकलेस पहनकर बहूरानी अप्सरा से कमी नहीं लगेंगी। यहां सोने की चेन पर क्लस्टर पैटर्न पर छोटी-छोटी मोतियों को लगाते हुए हार्ट शेप पेंडेट जोड़ है।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्ड नेकलेस सेट विद इयररिंग्स

18kt गोल्ड पर आप इस तरह का गोल्ड नेकलेस विद इयररिंग्स 10 ग्राम सोने में बनवा सकती हैं। यहां बीड्स को सोने+लाल नग के कॉम्बिनेशन पर रखा गया है, जो बहुत ही गॉर्जियस लुक दे रहा है।

Image credits: Pinterest

₹ 300 में दिखाएं लाखों का स्वैग, पहनें मृणाल ठाकुर से इयररिंग्स

लाख की चूड़ी बिन अधूरी है छठ पूजा, खरीदें लहठी की 7 फैंसी डिजाइन

गिर गया गोल्ड का भाव, बीवी के लिए आज ही चुनें 8 ग्राम के फैंसी मंगलसूत्र डिजाइन

मजबूती इतनी की बेटी भी पहनें, बहन को भाई दूज में दें पायल की 7 डिजाइन