सिर्फ ₹1000 के अंदर मिलने वाले ये खूबसूरत सिल्वर बिछिया डिज़ाइंस, छठ पूजा पर मां को गिफ्ट करने के लिए परफेक्ट रहेंगे। यहां देखें 6 शानदार सिल्वर बिछिया डिजाइंस, जो दिल जीत लेंगे।
Image credits: instagram
Hindi
डबल रिंग ओपन फ्रंट बिछिया
सिंपल और क्लासिक लुक के लिए डबल रिंग ओपन फ्रंट बिछिया बेस्ट ऑप्शन है। इसका डिजाइन दो रिंग्स से बना होता है जिनमें बीच में हल्की सी कारीगरी होती है। ये ₹850 से ₹999 में मिल जाएगा।
Image credits: instagram
Hindi
कुंदन जड़ी बिछिया डिजाइन
रॉयल टच वाला गिफ्ट देना चाहते हैं तो कुंदन वर्क वाली बिछिया ट्राय करें। इसमें छोटे-छोटे रेड या ग्रीन स्टोन जड़े होते हैं जो छठ पूजा के साथ परफेक्ट लगते हैं। यह फेस्टिव वाइब देगा।
Image credits: social media
Hindi
ब्रॉड पैटर्न सिल्वर बिछिया डिजाइन
₹950 से ₹1000 की कीमत में आप इस तरह का ब्रॉड पैटर्न सिल्वर बिछिया डिजाइन चुन सकती हैं। इसे सॉलिड कलर साड़ी के साथ वियर करेंगी तो कमाल लगेंगी।
Image credits: pinterest
Hindi
ऑक्सीडाइज्ड सिल्वर बिछिया
आजकल ऑक्सीडाइज्ड सिल्वर ज्वेलरी खूब ट्रेंड में है। इसमें छोटे फ्लोरल या ट्राइबल पैटर्न होते हैं जो हर उम्र की महिला पर सूट करते हैं। ये आपको ₹700 से ₹950 में मिल जाएंगे।
Image credits: Instagram (the_chandi_studio)
Hindi
मिनिमल वर्क सिल्वर बिछिया
अगर आप छठ पूजा पर कोई प्यारा गिफ्ट देना चाहते हैं, तो मिनिमल वर्क सिल्वर बिछिया बेस्ट रहेंगे। इसका डिजाइन बहुत सॉफ्ट और फेमिनिन होता है, जो एथनिक ड्रेस के साथ बेस्ट लगेगा।
Image credits: instagram
Hindi
एन्ग्रेव्ड सिल्वर पैटर्न बिछिया
यह डिजाइन खासतौर पर धार्मिक अवसरों के लिए बनाया गया है। इसमें हल्के मंदिर पैटर्न या सूर्य आकृति की नक्काशी होती है, जो छठ पूजा की थीम से बहुत मैच करेंगे।