Hindi

लाल-पीली चूड़ी के बिन अधूरी है छठ पूजा, नई दुल्हन पहनें 7 डिजाइन

Hindi

रेड-येलो राजपूती चूड़ा

हाथों को ट्रेडिशनल और स्टाइलिश लुक देना है, तो आप इश तरह राजपूती कंसेप्ट में चूड़ा सेट ले सकती हैं। चूड़ा पूरे हाथों को भर देगा और सुंदर लुक देगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

रेड-येलो लाख की चूड़ी

रेड येलो कलर में ये चोड़े कंगन पैटर्न में लाख के बैंगल भी पारंपरिक और क्लासी लगेंगे। बैंगल की ये डिजाइन लाल-पीली साड़ी के साथ मैच होगी।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड-येलो लहठी

लाख की चूड़ियां बिहार की क्लचर का अहम हिस्सा है। यहां सुहागनों की हाथों की शान लाख की चूड़ियों से होती है, ऐसे में ये लाल पीली लाख की चूड़ी छठ के लिए परफेक्ट है।

Image credits: Pinterest
Hindi

रेड-येलो स्टोनवर्क बैंगल

स्टोन वर्क वाली लाल पीली कांच की चूड़ियों की ये डिजाइन छठ में नई दुल्हन के लिए बहुत सुंदर है। चूड़ी की ये डिजाइन हाथों पर खूब जचेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

रेड-येलो थ्रेड वर्क बैंगल

नॉर्मल चूड़ियों से हटके लुक चाहिए, तो इससे बढ़िया कुछ और नहीं, मिरर, मोती और स्टोन के काम के साथ ये लाल पीली थ्रेड वर्क बैंगल खूब जचेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

रेड-येलो वेलवेट बैंगल

वेलवेट की चूड़ियां तो एवरग्रीन है, ऐसे में छठ की लाल साड़ी के साथ इस तरह की फैंसी चूड़ियां बहुत जचेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

मेटल में लाल-पीली चूड़ियां

कांच और लाख से ज्यादा सुंदर और मजबूती चाहिए तो आप इस तरह मेटल की लाल-पीली चूड़ी पहन हाथों की शान बढ़ा सकती हैं।

Image credits: Pinterest

5 ग्राम गोल्ड के शॉर्ट मंगलसूत्र, कम बजट में पाएं रॉयल डिजाइंस

शादीशुदा लुक को दें रॉयल टच, गोल्ड ढोलना से पाएं 'एक्सक्लूसिव' चमक

छठ पर 500 में खरीदें चांदी की बिछिया, इन डिजाइंस से सजाएं पैरों को

200 के अंदर खरीदें बॉलीवुड डीवा से 7 आर्टिफिशियल इयररिंग्स, रानी जैसा मिलेगा लुक