Hindi

हाथों से झलकेगी अमीरी, चूड़ा-कड़ा छोड़ चुनें बैंगल ब्रेसलेट

Hindi

झालरदार बैंगल ब्रेसलेट

कड़े और ब्रेसलेट अलग-अलग पहनने का जमाना चला गया। यहां देखें गोल्ड प्लेटेड, ब्रास से AD वर्क तक ब्रेसलेट विद कड़ा के फैंसी डिजाइन, जिसे पहन आप अमीर घराने की मालकिन लगेंगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

AD वर्क लीफ बैंगल ब्रेसलेट

जालीदार पैटर्न पर AD वर्क लीफ ब्रेसलेट बिल्कुल रजवाड़ी कंगन वाला लुक दे रहा है। ये दिखने में भारी+स्टाइलिश है। आप चूड़ी सेट पहनकर बोर हो चुकी है, साड़ी-लहंगा के साथ इसे ट्राई करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

वॉच स्टाइल बैंगल ब्रेसलेट

ट्रेडिशनल जालीदार, नग और ब्रास वर्क पर आने वाला बैंगल ब्रसेलेट सभी का ध्यान खींचेगा। आप वॉर्डरोब में जरूर शामिल करें। ये रॉयल वॉच लुक दे रही है। आप इसे पहन महरानी लगेंगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

बैंगल स्टाइल ब्रेसलेट

नग वर्क पसंद है तो  लेयर+जालीदार पैटर्न पर ऐसा बैंगल ब्रेसलेट चुन सकते हैं। यहां बीच में छोटे-छोटे नग के साथ पेंच वाला इंटर लॉक है। ऐसे ब्रेसलेट सिल्क-बनारसी साड़ी संग खिलते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लोरल ब्रास बैंगल ब्रेसलेट

2 तोले के कड़े वाल लुक देने वाला ये फ्लोरल बैंगल ब्रेसलेट हाथों की नजाकत में चार चांद लगा देगा। यहां छोटे-छोटे फूलों संग बीच में बड़ा सा सफेद नग है। इसे 1000 रु तक खरीद सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

लोटस वर्क बैंगल ब्रेसलेट

हाफ लोटस पर ऐसा बैंगल ब्रेसलेट एडजेस्ट पैटर्न पर ज्यादा खूबसूरत लगेगा। आप इसे पहन आउटफिट को और भी स्पेशल बना सकती हैं। ये मीनाकरी के अलावा पर्ल और नग वर्क पर भी मिल जाएगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

बैंगल ब्रेसलेट चेन

चेन वाले ब्रेसलेट में ट्विस्ट जोड़ते हुए स्ट्रिंगलर बैंगल चुनें। ये हाथों को कवर करने के साथ परफेक्ट लुक देता है। आप ऑनलाइन स्टोर्स या नजदीकी बाजार से 1-2K के बीच इसे ले सकती हैं।

Image credits: Pinterest

समृद्धि और सौभाग्य ला सकती है Silver Ring, अंगूठे के लिए चुनें 7 फैंसी डिजाइन

हाथों में सिक्कों की चमक सोने सी, छठ में पहनें कॉइन बैंगल के 7 डिजाइन

लाल-पीली चूड़ी के बिन अधूरी है छठ पूजा, नई दुल्हन पहनें 7 डिजाइन

5 ग्राम गोल्ड के शॉर्ट मंगलसूत्र, कम बजट में पाएं रॉयल डिजाइंस