किसी भी कीमत पर नहीं खुलेगी आपकी गोल्ड चेन, इस स्मार्ट हैक से करें लॉक
jewellery Nov 01 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
गोल्ड चेन गले में पहनें
सबसे पहले चेन को आराम से गले में पहनकर नॉर्मल तरीके से लॉक कर लें ताकि चेन सही जगह पर रहे।
Image credits: Pinterest
Hindi
गोल्ड चेन लॉक करने के हैक
गोल्ड चेन तो हर कोई पहनता, लेकिन उसे पहनने के बाद उसके खुलने और गिरने की चिंता आम है। ऐसे में आप भी इस डर से चेन नहीं पहन पाते, तो इस लॉकिंग हैक से बेफिक्र होकर पहनें गोल्ड की चेन।
Credits: Instagram
Hindi
लॉक थोड़ा खोलें
अब चेन का लॉक (क्लास्प) इतना खोलिए, कि छोटे-छोटे आइटम पीछे से अंदर आ सकें, लेकिन पूरी तरह अलग न हो।
Image credits: Pinterest
Hindi
छोटा प्लास्टिक लॉक या पेच लें
ईयररिंग के पीछे आने वाला छोटा प्लास्टिक लॉक लें।
Image credits: Pinterest
Hindi
पेच/लॉक को गोल्ड लॉक में डालें
अब छोटे प्लास्टिक लॉक या पेच को चेन के लॉक के खुले हिस्से में सावधानी से घुसा दें ताकि क्लास्प फिर से बंद होने पर वह अंदर फंस जाए।
Image credits: Pinterest
Hindi
क्लास्प को कसकर बंद कर दें
क्लास्प को कसकर बंद कर दीजिए, अब चेन तभी खुलेगी जब आप पहले अंदर फंसे प्लास्टिक लॉक निकालेंगे।
Image credits: Pinterest
Hindi
सावधानी
गोल्ड के क्लास्प या लॉक मुलायम होता है, इसलिए इसे सावधानी से पकड़े और सॉफ्ट प्लास्टिक लॉक यूज करें, वरना गोल्ड लॉक टूट सकता है।