50 Plus में फैशन को दें नया ट्विस्ट, कॉपी करें तब्बू से 7 ज्वेलरी लुक
jewellery Nov 03 2025
Author: Bhawana Tripathi Image Credits:instagram
Hindi
माथापट्टी से सजाएं एथनिक लुक
4 नवंबर को तब्बू अपना जन्मदिन मना रही हैं। बढ़ती उम्र में फैशनिस्ता तब्बू के ज्वेलरी लुक को रीक्रिएट करें। एथनिक वियर में स्टेटमेंट माथापट्टी संग मांगटीका सजाएं।
Image credits: instagram
Hindi
गोल्ड प्लेटेड हैवी हू्प्स लुक
वेस्टर्न से लेकर एथनिक वेयर तक में आप गोल्ड प्लेटेड हैवी हूप लुक रीक्रिएट कर सकती हैं। तब्बू ने इसी स्टाइल में हेयर बैंड भी वेयर किया है। यह काफी खूबसूरत दिखेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
आर्टिफिशियल पर्ल चांदबाली
आप ब्लैक साड़ी के साथ ऑक्सिडाइज्ड या फिर पर आर्टिफिशियल चांद बालिया खरीद सकती हैं। ऐसी चांद बालिया आपको आसानी से ₹200 के अंदर में मिल जाएंगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
कुंदन थ्री लेयर नेकलेस सेट
अगर आप सिंपल साड़ी पहन रही हैं, तो इसके साथ में चमकती हुई कुंदन ज्वेलरी वेयर करें। इसी से मैच करते हुए इयररिंग्स आपको काफी खूबसूरत दिखाएंगे।
Image credits: Pinterest
Hindi
ड्रॉप गोल्ड प्लेटेड इयररिंग्स
अगर आप साटन की साड़ी या ड्रेस पहन रही हैं, तो उसके साथ ड्रॉप गोल्ड प्लेटेड इयररिंग्स पहन सकती हैं। 50 प्लस की उम्र में भी ऐसे इयररिंग्स काफी अच्छे लगते हैं।
Image credits: Facebook
Hindi
गोल्ड प्लेटेड बैंगल्स
तब्बू ने गोल्ड प्लेटेड बैंगल्स के साथ कुंदन वर्क को चुना है। आप भी सिंपल बैंगल्स नहीं बल्कि अपने नेकलेस से मैच करती बैंगल्स खरीद सकती हैं। खास मौकों पर ऐसा ज्वेलरी लुक क्रिएट करें।