Hindi

ऑरिजनल सिल्वर पायल 6 डिजाइंस, बच्ची को इस बर्थडे करें गिफ्ट

Hindi

खूबसूरत चांदी पायल डिजाइंस

बेटी के बर्थडे पर कुछ यूनिक और ट्रेडिशनल गिफ्ट देना चाहती हैं, तो सिल्वर पायल परफेक्ट हैं। देखें 6 ऐसे खूबसूरत और ऑरिजनल Silver Payal Designs, जो बच्ची के लिए परफेक्ट हैं।

Image credits: Asianet News
Hindi

छोटे घुंघरू वाली पायल

छोटे घुंघरू वाली पायल सबसे क्लासिक और प्यारी डिजाइन हैं जिसमें नन्हे-नन्हे घुंघरू होते हैं। ये डिजाइन टॉडलर या 1-3 साल की बच्चियों के लिए बिल्कुल सही रहता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

मीनाकारी वर्क बेबी पायल

बेटी थोड़ी बड़ी हो गई है तो ये डिजाइन बेहद क्यूट लगेगा। इसमें चांदी की पतली चेन पर मीनाकारी वर्क होते हैं जो हिलते-डुलते चमकते हैं। ये मॉडर्न और ट्रेंडी दोनों लगता है।

Image credits: social media
Hindi

कलरफुल घुंघरू बेबी पायल

कलरफुल घुंघरू बेबी पायल डिजाइन हमेशा बच्चियों पर सबसे ज्यादा सूट करता है। इसमें छोटे-छोटे घुंघरू चार्म्स होते हैं। ये डिजाइन बहुत एलीगेंट और ग्रेसफुल लगते हैं।

Image credits: social media
Hindi

ईविल आई सिल्वर पायल

बच्ची के लिए आप इस तरह की ईविल आई सिल्वर पायल चुन सकती हैं। इसमें छोटे-छोटे सिल्वर पर्ल होते हैं। इसमें इनिशियल चार्म के साथ कस्टमाइज भी करवा सकते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लैक बीड्स सिल्वर पायल

आजकल ब्लैक बीड्स सिल्वर पायल ट्रेंड में हैं। बच्ची को यह गिफ्ट बेहद पसंद आएगा। इसे एवरीडे पहनने के लिए भी बनाया जा सकता है, क्योंकि इसमें कोई तेज किनारा नहीं होता।

Image credits: instagram
Hindi

बेबी कड़ा पायल डिजाइन

इस डिजाइन में चांदी का कड़ा और घुंघरू टैसल्स होते हैं। यह एक सिंपल पर बहुत ही क्लासिक और स्पिरिचुअल डिजाइन है। इसमें नजरबट्टू बीड्स या ब्लैक मोती भी जोड़वा सकती हैं।

Image credits: instagram

गोल्ड मांगटीका के नए डिजाइन, कम कीमत में पाएं मॉडर्न ब्राइडल लुक

तुलसी विवाह पर सुहाग बनेगी शान, पहनें 7 मंगलसूत्र डिजाइंस

किसी भी कीमत पर नहीं खुलेगी आपकी गोल्ड चेन, इस स्मार्ट हैक से करें लॉक

बेबी गर्ल के लिए 1 ग्राम गोल्ड इयररिंग, डेली वियर के लिए सेफ डिजाइंस