Hindi

गोल्ड मांगटीका के नए डिजाइन, कम कीमत में पाएं मॉडर्न ब्राइडल लुक

Hindi

नए गोल्ड मांगटीका 7 डिजाइन

आजकल के नए गोल्ड मांगटीका डिजाइन्स बहुत मॉडर्न चार्म बिखेर रहे  हैं। यहां देखें कुछ खूबसूरत डिजाइन्स, जो आप कम कीमत में शादी से पहले आप बहू या बेटी के लिए बनवा सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

मिनिमल गोल्ड चेन मांगटीका

भारी ज्वेलरी पसंद नहीं, तो मिनिमल चेन मांगटीका आपके लिए परफेक्ट है। 2 से 3 ग्राम गोल्ड में ये डिजाइन तैयार हो जाता है। पतली गोल्ड चेन में छोटा-सा पेंडेंट सॉफ्ट और रॉयल टच देता है।

Image credits: pinterest
Hindi

गोल्ड बोर मांगटीका डिजाइन

ये गोल्ड बोर मांगटीका डिजाइन, राजस्थानी और गुजराती वेडिंग्स में खूब पसंद किया जाता है। गोल्ड बेस में सफेद या पिंक कुंदन जड़वाकर यह डिजाइन 3 ग्राम में तैयार हो सकता है।

Image credits: pinterest
Hindi

टैसल्स वर्क गोल्ड मांगटीका

इस डिजाइन में फूल-पत्तियों के मोटिफ उभरे होते हैं। 5 ग्राम के आस-पास गोल्ड में यह टैसल्स वर्क गोल्ड मांगटीका डिजाइन हैवी लुक देता है और इसे सालों तक संभालकर रखा जा सकता है।

Image credits: pinterest
Hindi

टेंपल गोल्ड मांगटीका डिजाइन

अगर आप साउथ इंडियन ब्राइडल लुक चाहती हैं तो टेंपल ज्वेलरी स्टाइल का मांगटीका बेस्ट रहेगा। टेंपल गोल्ड मांगटीका डिजाइन को रिसेप्शन या हल्दी फंक्शन में ट्राई करें।

Image credits: pinterest
Hindi

सर्कुलर मांगटीका विद पर्ल ड्रॉप

गोल्ड बेस में गोल आकार का मांगटीका और नीचे लटकता हुआ पर्ल ड्रॉप, यह डिजाइन हर स्किन टोन और फेस शेप पर सूट करता है। 5 से 7 ग्राम में यह क्लासी डिजाइन तैयार हो सकता है।

Image credits: Asianet News
Hindi

कुंदन वर्क गोल्ड मांगटीका

कुंदन वर्क कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होता। इसे ब्राइडल ज्वेलरी सेट के साथ मैच करेंगी तो एकदम रॉयल महारानी लुक मिलेगा। इसे 4 ग्राम गोल्ड में बनवाया जा सकता है। 

Image credits: Asianet News

तुलसी विवाह पर सुहाग बनेगी शान, पहनें 7 मंगलसूत्र डिजाइंस

किसी भी कीमत पर नहीं खुलेगी आपकी गोल्ड चेन, इस स्मार्ट हैक से करें लॉक

बेबी गर्ल के लिए 1 ग्राम गोल्ड इयररिंग, डेली वियर के लिए सेफ डिजाइंस

झुमका-बाली हुआ आउटडेटेड, भाई की शादी में कानों पर सजाएं 7 पासा इयररिंग