श्रेया सरन ने रेड जरी साड़ी के साथ हैवी रोज गोल्ड झुमका और नेकलेस पेयर किया है। आप भी ऐसा लुक पार्टी के लिए 500 के अंदर रीक्रिएट करें।
आप गोल्डन साड़ी के साथ श्रेया की तरह पिंक बेस की मीनाकारी हैवी इयररिंग्स पहन सकती हैं। साथ में मैचिंग नेकलेस मांगटीका भी पहनें।
कुंदन के नेकलेस के साथ आप कुंदन की ड्रॉप इयररिंग्स पार्टी के लिए चुन सकती हैं। ऐसी इयररिंग्स आप हैवी डिजाइन में भी खरीद सकती हैं।
कुंदन से बने झाला इयररिंग्स भी दिखने में काफी सोबर लगते हैं। ऐसे इयररिंग्स में मोतियों की लटकन होती है।
मार्केट में आपको अपने एथनिक वियर से मैच करते हुए झुमका से लेकर चांदबालियां मिल जाएंगी जो खास मौकों पर वियर की जा सकती हैं।
जरूरी नहीं है कि बड़े झुमके या फिर कुंदन इयररिंग्स ही पार्टी के लिए चुनें। आपको हैवी पर्ल हूप भी कम दाम में मिल जाएंगे, जो साड़ी की शान बढ़ाएंगे।
वी-नेकलाइन ब्लाउज की बढ़ जाएगी शान, पहनें लॉन्ग नेकलेस की 7 डिजाइन
50 Plus में फैशन को दें नया ट्विस्ट, कॉपी करें तब्बू से 7 ज्वेलरी लुक
ऑरिजनल सिल्वर पायल 6 डिजाइंस, बच्ची को इस बर्थडे करें गिफ्ट
गोल्ड मांगटीका के नए डिजाइन, कम कीमत में पाएं मॉडर्न ब्राइडल लुक