दुल्हन के चौड़े या छोटे माथे के लिए 7 तरह के मांगटीका डिजाइन
jewellery Nov 04 2025
Author: Bhawana Tripathi Image Credits:instagram
Hindi
सर्कल मोती मांगटीका
दुल्हन का माथा चौड़ा हो या फिर छोटा, उस पर सर्कल डिजाइन की मोतियों वाली मांग टीका बेहद खूबसूरत दिखेगा। ऐसा मांगटीका में आपको माथापट्टी लगाने की जरूरत नहीं।
Image credits: PINTEREST
Hindi
कुंदन मांगटीका
अगर आप कुंदन ज्वेलरी पहन रही हैं, तो उसके साथ में कुंदन मांग टीका ही पेयर करें। ऐसे मांगटीका में भी आपको मोतियों का वर्क मिल जाएगा।
Image credits: social media
Hindi
नग वाले गोल्ड प्लेटेड मांगटीका
शादी फंक्शन के दौरान आप नग वाले गोल्ड प्लेटेड मांगटीका भी पहन सकती हैं। ऐसे मांग टीका के साथ झुमकी बेहद प्यारी लगती है।
Image credits: instagram
Hindi
छोटा सर्कल मांगटीका
अगर आपका माथा मीडियम साइज है, तो आपको बड़े के बजाए छोटे डिजाइन वाला सर्कल मांग टीका पहनना चाहिए। इसके साथ माथापट्टी बेहद खूबसूरत दिखेगी।
Image credits: instagram
Hindi
जोधा अकरबर मांग टीका
जोधा अकबर स्टाइल मांगटीका पहन खुद को खूबसूरत दुल्हन की तरह सजा लें। ऐसे मांगटीका में हैवी हार पहनना न भूलें।
Image credits: instagram
Hindi
पोल्की हार संग पहनें मांगटीका
अगर शादी के लिए पोल्की हार चुन रही हैं तो सेम डिजाइन का मांगटीका पहन सबसे सुंदर दुल्हन दिखें। आपको रेंट में भी ऐसा ज्वेलरी सेट मिल जाएगा।