Hindi

दुल्हन के चौड़े या छोटे माथे के लिए 7 तरह के मांगटीका डिजाइन

Hindi

सर्कल मोती मांगटीका

दुल्हन का माथा चौड़ा हो या फिर छोटा, उस पर सर्कल डिजाइन की मोतियों वाली मांग टीका बेहद खूबसूरत दिखेगा। ऐसा मांगटीका में आपको माथापट्टी लगाने की जरूरत नहीं। 

Image credits: PINTEREST
Hindi

कुंदन मांगटीका

अगर आप कुंदन ज्वेलरी पहन रही हैं, तो उसके साथ में कुंदन मांग टीका ही पेयर करें। ऐसे मांगटीका में भी आपको मोतियों का वर्क मिल जाएगा। 

Image credits: social media
Hindi

नग वाले गोल्ड प्लेटेड मांगटीका

शादी फंक्शन के दौरान आप नग वाले गोल्ड प्लेटेड मांगटीका भी पहन सकती हैं। ऐसे मांग टीका के साथ झुमकी बेहद प्यारी लगती है।

Image credits: instagram
Hindi

छोटा सर्कल मांगटीका

अगर आपका माथा मीडियम साइज है, तो आपको बड़े के बजाए छोटे डिजाइन वाला सर्कल मांग टीका पहनना चाहिए। इसके साथ माथापट्टी बेहद खूबसूरत दिखेगी।

Image credits: instagram
Hindi

जोधा अकरबर मांग टीका

जोधा अकबर स्टाइल मांगटीका पहन खुद को खूबसूरत दुल्हन की तरह सजा लें। ऐसे मांगटीका में हैवी हार पहनना न भूलें।

Image credits: instagram
Hindi

पोल्की हार संग पहनें मांगटीका

अगर शादी के लिए पोल्की हार चुन रही हैं तो सेम डिजाइन का मांगटीका पहन सबसे सुंदर दुल्हन दिखें। आपको रेंट में भी ऐसा ज्वेलरी सेट मिल जाएगा।

Image credits: Social media

2 ग्राम में तोलेभर का ठाठ, बेटी के लिए चुनें गोल्ड की 7 मजबूत डिजाइन

500 में शाही रानी सा मिलेगा लुक, पार्टी में पहनें Shriya Saran से 7 इयररिंग्स

वी-नेकलाइन ब्लाउज की बढ़ जाएगी शान, पहनें लॉन्ग नेकलेस की 7 डिजाइन

50 Plus में फैशन को दें नया ट्विस्ट, कॉपी करें तब्बू से 7 ज्वेलरी लुक