Hindi

शादी में बेटी के लिए बनवाएं 4 G के गोल्ड नथ, कम ग्राम में लगेंगी भारी

Hindi

फ्लावर लीफ डिजाइन गोल्ड नथ

बेटी की शादी के लिए गोल्ड की 4 ग्राम में नथ तैयार करा लीजिए। इसमें आप फूल और पत्तियों से सजी सुंदर नथ चुन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

ट्रेडीशनल बॉल लटकन नथ

गोल्ड की ट्रेडीशनल नथ में बॉल लटकन इसे खास बनाती है। आप ऐसी नथ के साथ लीफ लटकन भी चुन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

मयूर डिजाइन गोल्ड नथ

मयूर डिजाइन की गोल्ड नथ दिखने में काफी सोबर लगती है। इसमे मीनाकारी वर्क के कारण रंग काफी सुंदर दिखता है। 

Image credits: pinterest
Hindi

कुंदन नथ डिजाइन

शादी में कम ग्राम में हैवी नथ चाहिए तो कुंदन नथ चुनें। इसमें कुंदन के साथ ही गोल्ड का भी इस्तेमाल किया जाता है।

Image credits: pinterest
Hindi

कटआउट डिजाइन नथ

सर्कल नथ के किनारों में लीफ डिजाइन कटआउट इन्हें सुंदर दिखा रहा है। आप 4 ग्राम से कम में ऐसा नथ खरीद सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

पेशवाई नथ डिजाइन

पेशवाई नथ भी आसानी से 4 ग्राम में बन जाएगी। ऐसी नथ में मोती का वर्क होता है जो इसे हैवी लुक देता है।

Image credits: pinterest

Hina Khan की 7 इयररिंग्स, शादी के हर फंक्शन के लिए परफेक्ट

न खुजली न रेडनेस, देखें 2 ग्राम बेबी गोल्ड ब्रेसलेट डिजाइन

925 Silver Chain के फैंसी डिजाइन, कम कीमत में देव दिवाली पर खरीदें

दुल्हन के चौड़े या छोटे माथे पर सजेंगे खूब, शादी के लिए खरीदें 7 तरह के मांगटीका