Hina Khan की 7 इयररिंग्स, शादी के हर फंक्शन के लिए परफेक्ट
jewellery Nov 05 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:instagram
Hindi
पर्ल इयररिंग्स डिजाइन
पर्ल इयररिंग्स डिजाइन हमेशा से ट्रेंड में रहती है। आप इस वेडिंग सीजन हिना खान की तरह इयररिंग्स ट्राई कर सकती हैं। राउंड शेप इयररिंग्स के साथ लटकन लगा है, जो काफी सुंदर लग रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
डबल लेयर लॉन्ग इयररिंग्स
अगर आपको लॉन्ग इयररिंग्स पहनना पसंद है, तो संगीत सेरेमनी में आप इस तरह की इयररिंग्स ट्राई कर सकती हैं। 500 रुपए के अंदर आप हिना की तरह इयररिंग्स खरीद सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
बीड्स लेयर इयररिंग्स
बीड्स लेयर इयररिंग्स भी राउंड फेस पर बहुत खूबसूरत लगती है। गोल्ड प्लेटेड बीड्स लेयर इयररिंग्स आपको 1000 रुपए में मिल जाएगी।
Image credits: instagram
Hindi
ग्रीन स्टोन इयररिंग्स
ग्रीन स्टोन इयररिंग्स और नेकलेस ट्रेंड में हैं। इसके पीछे वजह यह कई रंग के आउटफिट के साथ स्टाइलिश लुक क्रिएट करती है। आप हिना की तरह इयररिंग्स खरीद कर रॉयल लुक पा सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
झुमका डिजाइन
व्हाइट स्टोन में बने झुमका डिजाइन आप सूट या साड़ी के साथ ट्राई कर सकती हैं। हर कट के फेस पर यह काफी अट्रैक्टिव लगती है।
Image credits: instagram
Hindi
ब्लू टोन पेंडेंट इयररिंग्स
इस इयररिंग्स का डिजाइन मॉडर्न और ट्रेडिशनल दोनों का कॉम्बिनेशन है। गोलाकार पेंडेंट पर नक्काशीदार डिटेलिंग और ब्लू टोन इसे रॉयल व एलिगेंट लुक देती है।
Image credits: instagram
Hindi
मल्टीकलर स्टोन इयरिंग्स
मल्टीकलर स्टोन इयररिंग्स काफी क्लासिक और रॉयल लुक क्रिएट करती है। आप हिना की तरह इयररिंग्स और नेकलेस का सेट 2000 रुपए के अंदर खरीद सकती हैं। वेडिंग सीजन के लिए परफेक्ट डिजाइन है।