Hindi

नाक छिदवाने की नो टेंशन, इन 7 No Piercing नोज पिन से पाएं एस्थेटिक लुक

Hindi

सेप्टम नोजरिंग

सेप्टम नोजरिंग इन दिनों सोशली मीडिया पर छाई हुई है, इस तरह की ट्रेंडी नोजरिंग को पहनने के लिए आपको नाक छिदवाने की नहीं पड़ेगी जरूरत।

Image credits: pinterest
Hindi

राजपूती नथ

बनने वाली हैं ब्राइड लेकिन नाक नहीं छिदाया है और पहनना है सेलेब्स की तरह हैवी और बड़ी राजपूती नथ, तो आपके लिए नो पियर्सिंग स्टाइल में ऐसी ऑप्शन मिल जाएगी।

Image credits: instagram Shrenu Parikh
Hindi

राजपुती नोजपिन

इन दिनों सोशल मीडिया में राजपूती नोजपिन काफी ट्रेंड में है, इस तरह की नोजपिन को पहनने के लिए आपको नाक छिदवाने की जरूरत नहीं है, इसे डायरेक्ट चिपका कर पहन सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

कुंदन नोजरिंग

ब्राइड के लिए ऐसी क्यूट और ट्रेंडी नोजरिंग की डिजाइन बहुत सुंदर है, इसके लिए नाक छिदवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी इसमें एडजस्टिंग पिन होती है, जिससे आप नाक में इसे टाइट कर सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

नोजपिन विथ चेन

चेन वाली नोजपिन की ये डिजाइन भी बहुत सुंदर है, इसे डायरेक्ट नाक में एडजस्ट कर चिपका सकते हैं और इसकी सुंदरता बढ़ाने के लिए इसमें पतली चेन भी होती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्टोन नोजरिंग

आजकल के ब्राइड के बीच इस तरह के नोजरिंग काफी ट्रेंड में है, आप ऐसी सुंदर नोजपिन को नो पियर्सिंग स्टाइल में ले सकती हैं, जो नाक पर खूब जचेगी।

Image credits: Instagram sonam kapoor
Hindi

साउथ इंडियन नोजरिंग

इंस्टाग्राम में इन दिनों साउथ इंडियन या टेंपल स्टाइल में नोजरिंग काफी ट्रेंड में है। ये नॉन पियर्सिंग पैटर्न में आसानी से मिल जाएगी और नाक को ट्रेडिशनल लुक देगी।

Image credits: Pinterest

कानों को सजाने का नया ट्रेंड, पहनें सेलेब्स की तरह 7 फैंसी बुगड़ी

किंजल की सास सी लगे जवां! बढ़ती उम्र में पहनें Rupali Ganguly से 6 इयररिंग्स

हीरे जैसी चमक 200रु में ! खरीदें सिल्वर प्लेटेड बैंगल डिजाइन

3 ग्राम में सास करेगी गुणगान! दिलाएं लेटेस्ट 7 गोल्ड मंगलसूत्र पेंडेंट