स्टोन-स्टडेड सिल्वर पायल नए जमाने का फैशन बन गई है। इसमें सिल्वर की एलिगेंस और स्टोन की चमक पैरों को खूबसूरत लुक देती हैं। देखें 6 ट्रेंडी स्टोन स्टडेड सिल्वर पायल डिजाइंस।
Image credits: instagram
Hindi
मिनी घुंघरू कॉम्बिनेशन पायल
सिल्वर, स्टोन और घुंघरू- तीनों का कॉम्बिनेशन इसे बेहद क्लासी बनाता है। इसे पहनते ही पैरों में रिच और डेलिकेट ग्लो आता है। ₹2500 – ₹3500 में ऐसे डिजाइंस जरूर चुनें।
Image credits: instagram- jodhpuri_silver
Hindi
क्यूबिक ज़िरकोनिया (CZ) स्टोन पायल
CZ स्टोन्स डायमंड जैसे चमकते हैं, इसलिए यह पायल रॉयल और प्रीमियम लगती है। ₹2000 – ₹3000 वाले ये डिजाइन अक्सर ब्राइडल एनकलेट्स में सबसे ज्यादा यूज होते हैं।
Image credits: instagram- silver_store_matapayals
Hindi
मल्टी-कलर स्टोन एंकलेट
₹800 – ₹1200 की रेंज में आप इसे खरीद सकती हैं। इस पायल में हर स्टोन का रंग अलग होता है, बिल्कुल बोहो और इंडो-वेस्टर्न स्टाइल की तरह दिखती है।
Image credits: instagram
Hindi
डुअल लेयर स्टोन स्टडेड पायल
दो लेयर में जुड़े सिल्वर चेन और बीच–बीच में सॉफ्ट ग्लॉसी स्टोन लुक को और ग्लैमरस बनाते हैं। ₹1500 – ₹2200 की यह पायल पैरों को स्लिम और एलिगेंट लुक देती है।
Image credits: instagram- silver_store_matapayals
Hindi
ऑक्सिडाइज्ड स्टोन-पायल विद घुंघरू
यह डिजाइन थोड़ा एथनिक टच देता है। पिंक स्टोन के साथ छोटे-छोटे घुंघरू लटके होते हैं जो चलने पर हल्की झनकार देते हैं।₹1200 – ₹1800 में इसे आप फेस्टिव या पूजा के लिए खरीदें।
Image credits: pinterest
Hindi
मिनिमल स्टोन पायल
यह डिजाइन बहुत ही स्लीक और मॉडर्न है। चांदी की पतली चेन में एक या दो छोटे स्टोन लगे होते हैं। नई पीढ़ी वाली बहू का पसंदीदा स्टाइल। ये ₹550 – ₹900 में मिल जाएंगी।