साड़ी या सूट पर ग्रीन स्टोन इयररिंग्स काफी रॉयल लुक देती है। इस तरह की इयररिंग्स आप आर्टिफिशियल मार्केट से 500 रुपए के अंदर खरीद सकती हैं।
Image credits: iamhumaq/instagram
Hindi
थ्री लेयर लटकन इयररिंग्स
थ्री लेयर राउंड शेप लटकन इयररिंग्स राउंड फेस पर खूब खिलते हैं। मैरुन और व्हाइट स्टोन लगी इयररिंग्स आप किसी भी एथनिक वियर पर ट्राई कर सकती हैं।
Image credits: iamhumaq/instagram
Hindi
व्हाइट स्टोन एंड पर्ल इयररिंग्स
साड़ी पर बड़े साइज की इयररिंग्स खूब खिलती हैं। आप हुमा कुरैशी की तरह व्हाइट स्टोन और पर्ल जड़े इयररिंग्स 3-5 सौ रुपए के अंदर खरीद सकती हैं।
Image credits: iamhumaq/instagram
Hindi
गोल्ड प्लेटेड स्टड इयररिंग्स
वेस्टर्न वियर पर गोल्ड प्लेटेड स्टड इयररिंग्स काफी खूबसूरत लगते हैं। ब्लैक ड्रेस के साथ आप गोल्ड रिक्रिएट करें।
Image credits: iamhumaq/instagram
Hindi
लॉन्ग गोल्ड प्लेटेड इयररिंग्स
अगर आपको महफिल में रॉयल लुक चाहिए , तो क्यों ना हुमा के इस इयररिंग्स को ट्राई किया जाए। लॉन्ग इयररिंग्स हर फेस टाइप पर अच्छी लगती है।
Image credits: iamhumaq/instagram
Hindi
राउंड शेप आइज इयररिंग्स
अगर आप अपने इयररिंग्स में थोड़ा यूनिकनेस चाहती हैं, तो फिर हुमा की तरह राउंड शेप इयररिंग्स खरीदें। बड़े साइज की इयररिंग्स आपको 500 रुपए में मिल जाएंगी।
Image credits: iamhumaq/instagram
Hindi
झुमका
साड़ी या सूट झुमका एवरग्रीन इयररिंग्स हैं। आप हुमा की तरह इयररिंग्स बहुत ही कम कीमत में खरीद सकती हैं। ऑनलाइन या फिर मार्केट में तमाम इयररिंग्स आपको 500 में आ जाएंगी।