एस्थेटिक लुक के लिए ट्राई करें मनिका विश्वकर्मा सी 8 इयररिंग्स
jewellery Nov 11 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:instagram
Hindi
कौन हैं मनिका विश्वकर्मा
मनिका 74वें मिस यूनिवर्स पेजेंट के लिए भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। मिस यूनिवर्स इंडिया का खिताब जीत चुकी मनिका बेहद ही खूबसूरत हैं।
Image credits: instagram
Hindi
ज्वेलरी का चुनाव बेहद अहम
मनिका वेस्टर्न से लेकर एथनिक वियर तक में ज्वेलरी का चुनाव बहुत ही बारिक से करती हैं। इयररिंग्स से लेकर नेकलेस तक में शाहीपना दिखता है।
Image credits: instagram
Hindi
क्रिस्टल इयररिंग्स
वेस्टर्न वियर के साथ आप क्रिस्टल इयररिंग्स ट्राई कर कर सकती हैं। मनिका ने ऑफ शोल्डर ड्रेस के साथ इस खूबसूरत इयररिंग्स को जोड़ा है।
Image credits: instagram
Hindi
चांदबाली इयररिंग्स
चांदबाली इयररिंग्स एथनिक वियर के साथ काफी सुंदर लगता है। लेकिन अगर आप अपने लुक में फ्यूजन क्रिएट करना चाहती हैं, तो वेस्टर्न वियर के साथ भी ट्राई कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
स्मॉल झुमका
स्मॉल झुमका डेली वियर के लिए परफेक्ट है। छोटे-मोटे इवेंट में आप गोल्ड प्लेटेड झुमका ट्राई कर सकती हैं। 500 रुपए के अंदर इयररिंग्स के साथ यह सुंदर नेकलेस भी आ जाएगा।
Image credits: instagram
Hindi
ब्लू स्टोन स्मॉल इयररिंग्स
यंग गर्ल में ब्लू स्टोन इयररिंग्स खूब ट्रेंड में हैं। इसे आप पार्टी या फिर आउटिंग के लिए ट्राई कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
अमेरिकन डायमंड इयररिंग्स
अगर आप ब्लैक साड़ी-सूट या फिर वेस्टर्न वियर पहन रही हैं, तो व्हाइट अमेरिकन डायमंड इयररिंग्स ट्राई कर सकती हैं। इसकी चमक आपके लुक को निखार देती है।
Image credits: instagram
Hindi
फ्लावर स्टड
अगर आप अपने लुक में हल्का सा ज्वेलरी टच देना चाहती हैं, तो फ्लावर स्टड बेस्ट ऑप्शन हैं। फ्लावर प्रिंट ड्रेस के साथ आप स्टड ट्राई करें।