Hindi

एस्थेटिक लुक के लिए ट्राई करें मनिका विश्वकर्मा सी 8 इयररिंग्स

Hindi

कौन हैं मनिका विश्वकर्मा

मनिका 74वें मिस यूनिवर्स पेजेंट के लिए भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। मिस यूनिवर्स इंडिया का खिताब जीत चुकी मनिका बेहद ही खूबसूरत हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ज्वेलरी का चुनाव बेहद अहम

मनिका वेस्टर्न से लेकर एथनिक वियर तक में ज्वेलरी का चुनाव बहुत ही बारिक से करती हैं। इयररिंग्स से लेकर नेकलेस तक में शाहीपना दिखता है।

Image credits: instagram
Hindi

क्रिस्टल इयररिंग्स

वेस्टर्न वियर के साथ आप क्रिस्टल इयररिंग्स ट्राई कर कर सकती हैं। मनिका ने ऑफ शोल्डर ड्रेस के साथ इस खूबसूरत इयररिंग्स को जोड़ा है।

Image credits: instagram
Hindi

चांदबाली इयररिंग्स

चांदबाली इयररिंग्स एथनिक वियर के साथ काफी सुंदर लगता है। लेकिन अगर आप अपने लुक में फ्यूजन क्रिएट करना चाहती हैं, तो वेस्टर्न वियर के साथ भी ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

स्मॉल झुमका

स्मॉल झुमका डेली वियर के लिए परफेक्ट है। छोटे-मोटे इवेंट में आप गोल्ड प्लेटेड झुमका ट्राई कर सकती हैं। 500 रुपए के अंदर इयररिंग्स के साथ यह सुंदर नेकलेस भी आ जाएगा।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लू स्टोन स्मॉल इयररिंग्स

यंग गर्ल में ब्लू स्टोन इयररिंग्स खूब ट्रेंड में हैं। इसे आप पार्टी या  फिर आउटिंग के लिए ट्राई कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

अमेरिकन डायमंड इयररिंग्स

अगर आप ब्लैक साड़ी-सूट या फिर वेस्टर्न वियर पहन रही हैं, तो व्हाइट अमेरिकन डायमंड इयररिंग्स ट्राई कर सकती हैं। इसकी चमक आपके लुक को निखार देती है।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लावर स्टड

अगर आप अपने लुक में हल्का सा ज्वेलरी टच देना चाहती हैं, तो फ्लावर स्टड बेस्ट ऑप्शन हैं। फ्लावर प्रिंट ड्रेस के साथ आप स्टड ट्राई करें। 

Image credits: instagram

300 में खरीदें नेकलेस, वेडिंग में मिलेगा लाखों वाला लुक्स

मौसी की शादी में भांजी का होगा फुल जलवा, चुनें 6 स्टाइलिश ज्वेलरी लुक

महारानी वाला 500 रुपए में पाएं शान, ट्राई करें हुमा कुरैशी सी इयररिंग्स

6 स्टोन स्टडेड सिल्वर पायल डिजाइंस, बेसिक कीमतों में खरीदें